पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत में सुधार, SGPGI पहुंचकर जेपी नड्डा ने जाना हाल
बीजेपी के सीनियर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत में सुधार हो रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को एसजीपीजीआई पहुंचे और उनका हालचाल जाना। बीजेपी अध्यक्ष ने निदेशक प्रो आरके धीमान से इलाज के बारे में पूरी जानकारी ली। प्रो. धीमान ने बताया कि न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, इंडोक्राइनोलॉजी के सीनियर प्रोफेसरों की टीम निगरानी कर रही है।
पहले से संक्रमण कम हुआ है। पहले की अपेक्षा अब उनकी भूलने की समस्या कम हुई है और बातचीत में उत्तर दे रहे हैं। ब्लड प्रेशर सहित उनकी अन्य दिक्कतों में हल्का सुधार है।
पूर्व सीएम कल्याण सिंह से मिलने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कल्याण सिंह की तबीयत अब स्थिर है। उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। हमें विश्वास है कि वे जल्द सही होंगे। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महामंत्री संगठन बीएल संतोष का गुरुवार रात लखनऊ पहुंचने पर अमौसी एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने स्वागत किया। विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, वक्फ मंत्री मोहसिन रजा ने भी उनका स्वागत किया। पूर्व सीएम कल्याण सिंह से एसजीपीजीआई में मुलाकात कर नड्डा रात को वापस दिल्ली लौट गए।