![राजस्थान](/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-08-at-12.32.29-PM.jpeg)
300 करोड़ की लागत से बनेगा 22 मंजिला आईपीडी टावर, चिकित्सा शिक्षा सचिव ने किया ऐलान
एसएमएस मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के निर्माण कार्य में आई तेजी। इस ब्लॉक में यूरोेलॉजी, गेस्ट्रो इंट्रोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी विभाग किया जाएगा शिफ्ट।
जयपुर। प्रदेश में स्थित एसएमएस मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण कार्य में तेजी दिखनी शुरू हो गयी है। आगामी 15 अगस्त तक इस ब्लॉक को तीन सुपर स्पेशलिटी ब्लॅाक में शिफ्ट कर उपचार प्रारंभ हो जाएगा। बता दे, इस ब्लॉक में यूरोेलॉजी, गेस्ट्रो इंट्रोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी विभाग शिफ्ट किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री द्वारा जारी प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 200 करोड़ रुपये की लागत से इस ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा सचिव ने एसएमएस मेडिकल में इस ब्लॉक का दौरा किया। दौरे के बाद चिकित्सा शिक्षा सचिव ने निर्माण कार्य पूर्ण करने के साथ चिकित्सा उपचार से संबंधित अन्य सभी सुविधाएं भी 15 अगस्त तक सृजित करने के निर्देश दिये हैं।
राजस्थान सरकार ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को बेहतर चिकित्सा व देखभाल की सुविधा सुलभ कराने के लिए पूरे 300 करोड़ रुपए की लागत से 22 मंजिला आईपीडी टावर बनाया जा रहा है। इस आईपीडी टावर में 22 मंजिल निर्माण कार्य के अतिरिक्त 3 मंजिल बेसमेंट का भी निर्माण किया जाएगा। इस टॉवर का निर्माण कार्य 15 अगस्त शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते इस प्रकोप के कारण प्रदेश सरकार जनता की चिकित्सा सेवा में ज्यादा ध्यान दे रही है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए राजस्थान के चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने जे.के.लोन अस्पताल और एसएमएस अस्पताल परिसर का दौरा किया।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी राहत , पढ़िए खबर