![](/wp-content/uploads/2021/07/07_07_2021-jp_nadda_and_jairam_thakur_meeting_21804086-650x470.jpg)
Himachal: जयराम ठाकुर की पीठ थपथपा लौटे नड्डा, उपचुनाव के लिए छोड़ा फ्री हैंड
हिमाचल (Himachal) दौरे पर पंहुचें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रताप नड्डा सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की पीठ थपथपा अपने तीन दिन के प्रवास के बाद मंगलवार सुबह दिल्ली लौट आए है।
नड्डा तीन दिन तक सीएम जयराम ठाकुर के साथ रहे। दोनों के बीच सरकार के कामकाज, संगठन, फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई हलके के उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई।
उपचुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर जेपी नड्डा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फ्री हैंड छोड़ गए है । जेपी नड्डा की तरफ से सीएम को हरी झंडी मिलने के बाद जयराम ठाकुर हरकत में आए गए हैं। सोमवार को कुल्लू में मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक में पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती का पाठ पढ़ाया सिखाया गया था ।
मंगलवार को मंडी में प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा, भाजयुमो, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक मोर्चा सहित कई अन्य मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ दिन भर बैठक कर उपचुनाव की तैयारियों का विधिवत श्रीगणेश कर दिया।
सरकार की साढ़े तीन साल की उपलब्धियों के सहारे उपचुनाव में उतरने का एलान कर जेपी नड्डा उन लोगों के अरमानों पर पानी फेर गए जो कुछ समय से प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की बातों को हवा देने का प्रयास कर रहे थे। नड्डा के एलान के बाद अब ऐसे लोगों को सांप सुंघ गया है।
हफ्ते भर पहले बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की शाबाशी के बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पीठ थपथपाने से सीएम जयराम ठाकुर भी जोश से लबरेज नजर आ रहे हैं।
तीनों उपचुनाव को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। पार्टी नेतृत्व 2022 के चुनाव सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लड़ने का पहले ही एलान कर चुका है। ऐसे में जयराम ठाकुर ने उपचुनाव के लिए खुद मोर्चा संभाल लिया है।
यह भी पढ़ें : Jharkhand: कोरोनाकाल में बढ़ी सरकार की कमाई, पहली तिमाही में आए 3649 करोड़