
Jammu-Kashmir: PDP को छोड़कर सभी प्रमुख दल मिलेंगे परिसीमन आयोग से
Jammu-Kashmir: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में परिसीमन को लेकर आयोग 4 दिवसीय दौरे पर पहुंच गई है। यह आयोग नए निर्वाचन क्षेत्रों के गठन को लेकर जमीनी स्तर की जानकारी लेगा।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को छोड़कर कश्मीर की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां इस आयोग से मुलाकात करेंगी।
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पीडीपी ने परिसीमन की पूरी प्रक्रिया से अलग रहने का फैसला किया है और कहा कि आयोग के पास ‘‘संवैधानिक तथा कानूनी जनादेश’’ का अभाव है और वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के राजनीतिक निशक्तीकरण की प्रक्रिया का हिस्सा है।
PDP के महासचिव गुलाम नबी लोन हंजूरा ने आयोग को लिखे दो पन्ने की चिट्ठी में आयोग का नेतृत्व कर रहीं जस्टिस (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने कार्यवाही से दूर रहने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर में परिसीमन पर पीडीपी ने कहा‘‘ ऐसी किसी कार्यवाही का हिस्सा नहीं होगी, जिसके परिणाम व्यापक रूप से पूर्व नियोजित माने जा रहे हैं और जिससे हमारे लोगों के हित प्रभावित हो सकते हैं।’’
वहीं अन्य दलों ने परिसीमन आयोग के प्रतिनिधिमंडल से मिलने का निर्णय लिया है और अपने प्रतिनिधियों का नाम भी आगे कर दिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक बड़े नेता ने जानकारी दी कि पार्टी की ओर से परिसीमन आयोग के सदस्यों से मुलाकात और अपने सुझाव रखने के लिये पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को नॉमिनेट किया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस आयोग से मुलाकात को राजी है मगर पार्टी के बागी नेता आगा रुहुल्ला मेहदी ने पार्टी लाइन से अलग आयोग से मुलाकात न करने को लेकर पीडीपी की तारीफ की और कहा, “अपने अधिकारों के लिये खड़े होने में कभी देर नहीं होती।”
कभी जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्य प्रवक्ता रहे मेहदी ने एक ट्वीट में कहा, “अपने अधिकारों के लिये खड़े होने में कभी देर नहीं होगी। आगे का रास्ता अस्पष्ट है। उम्मीद है पीडीपी द्वारा लिखा गयी चिठ्ठी घर के अंदर सर्वसम्मति को दर्शाता है। यह चिठ्ठी का संदेश काबिल-ए-तारीफ है।”
आयोग से मुलाकात करने वाले कांग्रेस पार्टी के प्रितिनिधिमंडल में छह सदस्य होंगे। पार्टी के एक नेता ने कहा कि इसमें पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष जी ए मीर, पीरजादा मोहम्मद सईद, ताज मोहिउद्दीन, बशीर अहमद मागरे, सुरिंदर सिंह चन्नी और विनोद कौल शामिल हैं।
सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस से चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल होगा जिसमें बशीर अहमद डार, मंसूर हुसैन सोहरावर्दी, मोहम्मद खुर्शीद आलम और मोहम्मद अशरफ मीर शामिल हैं। पूर्व वित्त मंत्री अलताफ बुखारी के नेतृत्व वाली ‘जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी’ ने आयोग से मुलाकात के लिये गुलाम हसन मीर, जफर इकबाल मन्हास, उस्मान माजिद, रफी अहमद मीर और मोहम्मद अशरफ मीर को नामित किया है।
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: छोटे से बच्चें ने सिखाया बिना मास्क के घूम रहे पर्यटकों को सबक