
यूपी में 24 घंटे में 100 से भी कम मिले कोरोना मरीज, कई जिलों में एक भी केस नहीं
उत्तरप्रदेश में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में यूपी सरकार ने कामयाबी हासिल कर ली है। बीते 24 घंटे में यूपी में सिर्फ 93 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, प्रदेश के 38 जिले पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। ये कोरोना को नियंत्रित करने में योगी सरकार की बड़ी सफलता है। प्रदेश सरकार ने ‘थ्री टी’ टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीट की नीति अपनाई थी।
यूपी के 38 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है जबकि 35 जिलों में एक डिजिट में संक्रमित मिले। वहीं, सिर्फ दो जिलों में लगभग 15 मरीज हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट की पहचान के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग को तेज करने के आदेश दिए हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को काबू करने में यूपी का ट्रिपल टी मॉडल दूसरे राज्यों के लिए नजीर बना है।
संक्रमण की दर घटने के बावजूद एग्रेसिव टेस्टिंग को जारी रखना होगा। दूसरे राज्यों से आने वालों की जांच कराई जाए। KGMU और BHU में जीनोम सिक्वेसिंग शुरू हो गई है। अन्य संस्थानों में इसे शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जल्द ही सभी जगहों पर शुरू कराया जाए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि दूसरे राज्यों से सटे जिलों में जीनोम सिक्वेंसिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है।