Uttar Pradesh

मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साधा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना

मायावती ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर बड़ा हमला बोला है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि RSS प्रमुख का कल दिया गया बयान वास्तव में लोगों को न केवल अविश्वसनीय लगता है बल्कि मुंह में राम- बगल में छुरी ही ज्यादा लगता है। जबतक RSS बीजेपी और कंपनी अपनी सरकारों की सोच और कार्यशैली में सर्वसमाज के हित में परिवर्तन नहीं आएगा तबतक इनकी बातों पर मुस्लिम समाज पर विश्वास करना मुश्किल लगता है।

लखनऊ में मीडिया को ब्रीफ करते हुए मायावती ने कहा कि RSS प्रमुख मोहन भागवत द्वारा गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत में सभी धर्मों के लोगों का डीएनए एक होने और हिंसा हिंदुत्व के खिलाफ होने को लेकर जो बात कही गयी है वह किसी के भी गले से नीचे आसानी से उतरने वाली नहीं है।

BSP प्रमुख मायावती ने कहा कि RSS तथा BJP के लोगों की कथनी और करनी में अंतर हैं। RSS प्रमुख देश की राजनीति को विभाजनकारी बताकर जो कोस रहे हैं, यह ठीक नहीं है। सच्चाई तो ये है कि जिस बीजेपी और उनकी सरकारों को जनहित और देशहित की परवाह किए बिना आंखबंद कर समर्थन देते आ रहे हैं, उसी का परिणाम है कि यहां जातिवाद, राजनीतिक द्वेश और सांप्रदायिक हिंसा का जहर जनजीवन को त्रस्त किए हुए हैं।

मायावती ने कहा कि RSS के समर्थन और सहयोग के बिना बीजेपी का अस्तित्व नहीं है, फिर भी RSS अपनी कही गई बातों को भाजपा और इनकी सरकारों से लागू क्यों नहीं कर पा रही है जो इन्होंने कल बातें कही हैं, यह भी गंभीरता से सोचने की बात है। मायावती ने कहा कि RSS की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर हैं। जातिवाद, संप्रदायिकता के बारे में ये लोग जो कहते हैं, करते ठीक उससे विपरीत हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: