
DGP मुकुल गोयल ने संभाला चार्ज, परिवार के साथ पहुंचे हनुमान मंदिर
यूपी के नए DGP मुकुल गोयल सुबह 9:30 बजे लखनऊ पहुंचे। इसके बाद वह परिवार के साथ हनुमान सेतु स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर परिवार के साथ दर्शन किए। दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर 12:30 बजे डीजीपी मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी का चार्ज लिया।
DGP मुकुल गोयल ने चार्ज लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल बाद यूपी में वापस आया हूं। आप सबके सपोर्ट की जरूरत है। आप सबकी मदद से प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा, जो बिना जनता के सहयोग के संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी किसी भी रैंक के हो जनता से सीधे जुड़े। जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम होनी चाहिए । छोटे-छोटे अब अपराध को नजरअंदाज करना महंगा पड़ता है। जो अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें शाबाशी देने का काम भी किया जाएगा ।
पुलिस के कार्य में भी तकनीक का इस्तेमाल जरूरी है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चले किसान आंदोलन तो ठीक है जहां कानून व्यवस्था की बात आएगी वहां पुलिस अपना काम करेगी।