उमर गौतम से जुड़े खातों की जांच शुरू कर सकता है इनकम टैक्स विभाग
धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी उमर गौतम से जुड़े खातों की जांच इनकम टैक्स विभाग भी शुरू कर सकता है। इसके लिए ATS ने खातों का ब्योरा आयकर विभाग से साझा की है। इसमें बताया है कि उमर की संस्था इस्लामिक दावाह सेंटर व फातिमा चैरिटेबल ट्रस्ट के खातों में अवैध लेनदेन हुआ है। उधर, प्रवर्तन निदेशालय पहले से इन खातों की जांच कर रहा है।
ATS के अधिकारियों का कहना है कि दोनों संस्थाओं ने कभी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया। जबकि इन खातों में खाड़ी देशों से बड़ी रकम आई। इसलिए एटीएस आरोपियों पर फेमा लगाने के लिए कानूनी राय ले रही है।
उधर, मो.उमर गौतम और जहांगीर आलम की सात दिनों की रिमांड बुधवार सवेरे 11 बजे पूरी हो जाएगी। एटीएस के मुताबिक इन दोनों से अभी बहुत कुछ उगलवाना बाकी है। ऐसे में इनकी रिमांड और आठ दिन बढ़ाने के लिए कोर्ट को अर्जी दी जाएगी।
वहीं, धर्मांतरण मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। उमर व जहांगीर ने जो जानकारी दी है, उसकी छानबीन की जा रही है। साथ ही दोनों के करीबियों पर भी नजर रखी जा रही है। IG ATS जीके गोस्वामी का कहना है कि बिना साक्ष्य के किसी को भी जेल नहीं भेजा जाएगा। वहीं, सूत्रों का कहना है कि एटीएस इस मामले में मूक-बधिरों की भाषा समझने वाले दो लोगों की मदद ले रही है। इनकी सहायता से ही मन्नू यादव उर्फ मन्नाव व राहुल भोला की गिरफ्तारी हुई है।