Uttar Pradesh

राष्ट्रपति ने DM से कहा: अगर एक भी अपना चला गया तो टीकाकरण की बात बेईमानी

राष्ट्रपति ने कानपुर देहात के पुखरायां में संबोधन से ठीक पहले जिलाधिकारी जेपी सिंह से कहा कि कैंप लगाकर एक-एक व्यक्ति का टीकाकरण कराएं। अगर महामारी से एक भी अपना चला जाता है तो टीकाकरण की बात करना बेईमानी होगी। राष्ट्रपति ने इस बात का जिक्र संबोधन में भी किया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि उन्होंने दोनों डोज लगवा ली हैं। जिसने भी टीका नहीं लगवाया है, वह टीका लगवाकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए। साथ ही परिवार वालों, मिलने वालोें को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना अदृश्य बीमारी है। न जाने कितने अपनों को इसने हमसे छीन लिया है। इसलिए लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है । दो गज की दूरी बनाएं व मास्क लगाएं ।

महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। यहां घनी आबादी वाले शहर हैं। ऐसे में कोरोना का खतरा अधिक हो सकता है। मगर मुख्यमंत्री योगी ने अपने प्रयासों से कोरोना के प्रकोप को कम करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की भी आने की आशंका है। इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करें। इसके अलावा उन्होंने योग को भी जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही।

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि कुछ समय पहले मेरी तबीयत खराब हुई थी। अस्पताल में रहना पड़ा था। कानपुर देहात से तमाम संदेश मिले थे। पता चला था कि पुखरायां में मेरे बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष अनुष्ठान किया गया। मैं इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं। राष्ट्रपति ने कहा कि वे जब बिहार के राज्यपाल थे, तब 2016 में डॉ. अवध दुबे के नेत्र चिकित्सालय के उद्धघाटन में आए थे। आज पता चला कि ये चिकित्सालय लोगों की सेवा कर रहा है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज मेरे कई अपने छोड़ के चले गए हैं। इसमें सत्यनारायण सचान, राजाराम तिवारी, उदय नारायण अग्रवाल, डॉ. विसंभर सचान, डॉ. धर्मनारायण अग्रवाल, सीताराम गोयल, अरविंद सचान, और कमलरानी वरुण हैं। इन सभी को महामहिम ने श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: