Punjab: पेट्रोल 100 के पार, चंडीगढ़ में 94.75 व पंचकूला में 96.03 रुपये प्रति लीटर पहुंचा
इस देश में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Disel) सांतवें आसमान को छू रहें है कई राज्यों में पेट्रोल 100 के पार चला गया है. अन्य राज्यों की तरह दूसरे राज्यों की तरह पंजाब (Punjab) में के कई जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार चले गए हैं। गत दिवस लुधियाना में पेट्रोल का रेट 100 रुपये 15 पैसे प्रति लीटर, फाजिल्का में 100 रुपये 28 पैसे, फतेहगढ़ साहिब में 100 रुपये 20 पैसे, अमृतसर में 100 रुपये 21 पैसे और पटियाला में 100 रुपये पांच पैसे, मोहाली में 100 रुपये 58 पैसे प्रति लीटर पहुंच गया। जालंधर में भी रेट सौ के करीब पहुंच गया है। यहां रविवार को रेट 99 रुपये 78 पैसे प्रति लीटर रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले एक महीने में करीब आठ से 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। लोगों का कहना है कि उन्होंने इतना महंगा पेट्रोल कभी नहीं भरवाया। मोहाली में डीजल की कीमत भी 91.86 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। इसके अलावा चंडीगढ़ और पंचकूला में भी आने वाले दिनों मेें पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर को छू जाएं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों का बुरा असर जहां आम जनता पर पड़ रहा है, वहीं व्यापार जगत भी इससे अछूता नहीं है।
ट्रांसपोर्टर्स की परिचालन लागत में 65 फीसद हिस्सेदारी डीजल की है। वहीं कीमतों के बढ़ने से ट्रांसपोर्टर्स के 60 फीसद वाहन खड़े हैं और मात्र 40 फीसद ही चल रहे हैं। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में करीब 2500 वाहनों (सिर्फ रजिस्टर्ड ट्रक) का प्रयोग ट्रांसपोर्ट के लिए किया जा रहा है।
चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान केके अबरोल का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से इसका असर ट्रांसपोर्ट पर ही ज्यादा पड़ रहा है। जहां हमारे 80 फीसद वाहन रोजाना चलते है, वहीं आज सिर्फ 40 फीसद वाहन चल रहे है। मार्केट में काम नहीं है, लेकिन सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।
ट्रांसपोर्टर कूकू दीवान का कहना है कि ट्रांसपोर्ट का व्यापार अब रह ही कहा गया है। मार्च माह से लेकर अभी तक डीजल की कीमत में करीब आठ रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। सरकार को पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए। कमर्शियल व्यापार पर सबसे बुरा असर पड़ रहा है। आज नौबत ऐसी आ गई है कि हमें अपने वाहन बेचने पड़ेंगे।