![](/wp-content/uploads/2021/06/हरिद्वार-कुंभ-स्नान-2021-780x447.png)
कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: दोनों पार्टनर्स का होगा आमना सामना, एसआईटी ने की सवालों की लिस्ट तैयार
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम मैक्स के पार्टनरों व लाल चंदानी लैब के संचालकों एक दूसरे से कराएगी आमना-सामना। पूछताछ की तैयारियों को लेकर रविवार को एसआईटी के सदस्यों ने बैठक की और सवालों की लिस्ट तैयार की गई।
हरिद्वार। कुंभ मेले में हुए कोरोना टेस्टिंग के फर्जीवाड़े की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम मैक्स के पार्टनरों व लाल चंदानी लैब के संचालकों एक दूसरे से आमना-सामना कराएगी। गौरतलब है कि अब तक एसआइटी दोनों तरफ की पार्टियों से एक-एक करके पूछताछ कर रही थी।
दोनों पार्टियों के बयानों में समानता नहीं होने से मैक्स और नलवा लैब वालों से अब एकसाथ पूछताछ की जाएगी। पूछताछ की तैयारियों को लेकर रविवार को एसआईटी के सदस्यों ने बैठक की और सवालों की लिस्ट तैयार की गई।
आपको बता दे कि एसआईटी की टीम पिछले 10 दिनों से आरोपियों के बयान दर्ज करने के साथ ही पूछताछ में जुटी हुई है। जिसमें अब तक सीएमओ हरिद्वार डॉ. एसके झा, मेलाधिकारी डा. अर्जुन सिंह सेंगर और कोविड सेल के नोडल प्रभारी डॉ. नरेंद्र त्यागी के 18 जून से 22 जून तक कई बार पूछताछ कर बयान लिए गए हैं।
इसके बाद 24 जून से फर्जीवाड़े के मामले में नामजद फर्म मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के पार्टनरों, नलवा लैब हिसार के संचालक और डॉक्टर लालचंदानी लैब सेंट्रल दिल्ली के संचालकों से पूछताछ शुरू की गई है।
दोनों फॉर्म के पार्टनर उसके बयानों में फर्क के बाद अब एसआईटी ने सोमवार को लाल चंदानी लैब के संचालकों व मैक्स के पार्टनरों को एक साथ बुलाया है। रविवार को एसआईटी कार्यालय रोशनाबाद में एसआईटी टीम के सदस्यों के बीच कई घंटों तक आपसी बैठक चली। जिसमें आज होने वाली पूछताछ को लेकर सवालों की लिस्ट तैयार की गई।