![](/wp-content/uploads/2021/06/2268-780x470.jpg)
अमेरिका ने मिलिशिया से लिया बदला, किया एयरस्ट्राइक
बदले की आग में जल रहे अमेरिका ने आखिरकार अपना बदला ले लिया है. अमेरिका ने इराक और सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया को ईंट का जवाब पत्थर से दिया है. अमेरिका ने मिलिशया पर एयरस्ट्राइक की है.
दरअसल, अमेरिका की मिलिशिया पर की गई एयरस्ट्राइक ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब है. ड्रोन हमले में अमेरिकी सुरक्षा बलों और इराक स्थित उसके सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया था.
खबरों के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने अभी तक मरने वालों की संख्या और घायलों की संख्या का खुलासा नहीं किया है. अमेरिकी सेना अधिकारियों ने कहा कि आंकलन जारी है.
बता दें कि ये एयरस्ट्राइक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर किए गए हैं. जो बाइडेन के निर्देश पर दूसरी बार मिलिशिया पर एयरस्ट्राइक की गई है. इससे पहले मिलिशिया पर फरवरी में एयरस्ट्राइक की गई थी.
अभी तक व्हाइट हाउस और जो बाइडेन ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ये एयरस्ट्राइक ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिका ईरान के साथ अपने संबंध को सुधारने की कोशिश में हैं. अमेरिका ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते को लेकर फिर से बातचीत कर रहा है.
अमेरिकी सेना ने एक बयान में कहा कि सीरिया में दो स्थानों और इराक में एक स्थान पर ऑपरेशनल और हथियार भंडारण परिसरों पर एयरस्ट्राइक की गई है.
खबरों के मुताबिक, पेंटागन ने एक बयान में कहा कि हवाई हमलों से यह समझाया गया है कि राष्ट्रपति बाइडेन पूरी तरह से स्पष्ट हैं कि वह अमेरिकी सुरक्षाबलों की रक्षा के लिए काम करेंगे.