
सूत्र : कर्मचारियों के डीए को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला
पिछले लम्बे समय से केंद्रीय कर्मचारी डीए बढ़ने की उम्मीद लगाए हैं। इसी डीए बढ़ोतरी का लंबे समय से इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt Employees) के लिए बड़ी खबर है। शनिवार को भी इसी मुद्दे पर एक बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद अभी फिलहाल अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। सूत्रों की माने तो यह बैठक काफी महत्वपूर्ण थी। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने इस बैठक में सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और इस पर विस्तार से चर्चा हुई। आप[को बता दें कैबिनेट इस मामले पर जल्द ही कोई फैसला ले सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , कर्मचारियों की सभी मांगों पर गंभीरता से ध्यान दिया गया है। कर्मचारियों को उम्मीद है की जल्द ही इस बारे में बड़ी घोषणा की जा सकती है।
आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों को इस समय 17 फीसदी DA मिल रहा है। लेकिन, पिछले साल जनवरी 2020 में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गयी थी । इसके बाद जून 2020 में महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया गया था । इसके अलावा जनवरी 2021 में भी DA 4 फीसदी बढ़ा दिया गया। अब महंगाई भत्ता 28 फीसदी पर पहुंच जाएगा। इस फैसले से सीधे तौर पर 52 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को लाभ होगा। इसकी अनुमति मिलने के बाद सरकार के बजट पर अतिरिक्त भार पड़ेगा।