
धर्मांतरण मामले में नया खुलासा;मौलाना उमर गौतम के चंदे से चल रहे मदरसे
एक हजार से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन कराने वाले उमर गौतम का गाजियाबाद से गहरा कनेक्शन सामने आया है। उमर की करोड़ों की संपत्ति के अलावा यह बात भी सामने आई है कि जिले में कई मदरसे भी उसके चंदे से चल रहे हैं। यह जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने खोजबीन शुरू कर दी है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां उन लोगों को पता लगा रही हैं, जिन्होंने 10 साल में अपना धर्म बदला है। ATS ने पिछली 20 जून को धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का खुलासा कर जामिया नगर दिल्ली से उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी को गिरफ्तार किया था। मसूरी के डासना देवी मंदिर में घुसे दो संदिग्धों से पूछताछ के बाद ही ATS को धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के बारे में सुराग मिला था। पुलिस अभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इसी दौरान जानकारी मिली है कि गाजियाबाद जिले में कई मदरसे उमर गौतम के चंदे से चल रहे हैं।
यह जानकारी भी मिली कि एक मदरसे को उमर गौतम ने गोद भी लिया हुआ है, जिसका पूरा खर्च वही उठाता है। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर गाजियाबाद की तरफ रुख कर दिया है।
गाजियाबाद में उमर गौतम की करोड़ों की संपत्ति और मदरसों के संचालन की सूचना के बाद हाईवे स्थित मसूरी सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर है। बताया गया कि मसूरी में ही वह मदरसा है, जो उमर गौतम के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
इसके बाद एजेंसियों ने अधिकारियों से संपर्क कर जिले में संचालित मदरसों के बारे में जानकारी भी मांगी है सूचना यह भी है कि सुरक्षा एजेंसियां रिमांड के दौराम उमर गौतम को गाजियाबाद भी ला सकती है।