
Jharkhand: ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को रंगेहाथ पकड़ा, सजा सुनकर रह जाएंगे हैरान
झारखंड (Jharkhand) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गुरुवार रात को जामताड़ा (Jamtara) चंगाईडीह के गांव से यहां ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. जिसके बाद गांव वालों ने उस प्रेमी जोड़े की जमकर पिटाई कर दी. मामला यहीं नहीं थमा ग्रामीणों ने जोड़े को खंभे से बांधकर दोनों की जमकर पिटाई की.
इस घटना से गांव में रातभर हंगामा चलता रहा. ग्रामीणों ने आपस में खुद ही सलाह करके बिना प्रेमी जोड़े से पूछे दोनों की शादी करवा दी. हैरानी की बात है दोनों ही पहले से शादीशुदा हैं. और दोनों 3- 3 बच्चे के माता-पिता भी हैं.
गांव वालों को लगी प्रेम संबंध की भनक
गांव वालो ने बताया कि उन्हें पहले से ही दोनो के बीच प्रेम संबंध होने का शक था गांव के लोगो ने कहा कि महिला का पति बाहर काम करता है वो अक्सर में बाहर ही रहता है. पिछले कई महीनों से महिला का पति घर नहीं आया है. जिसके बाद महिला ने मोहम्मद इब्राहिम नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध बना लिए. दोनों एक-दूसरे से रोजाना मिलते थे. वहीं इस अवैध संबंध के बारे में गांववालों को भनक लगी. जिसके बाद गांव वालो ने गुरुवार को दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद देर रात तक गांव वालों ने दोनों को खंभे से बांधकर पिटाई की.
आपत्तिजनक हालत में दोनों को पकड़ा
ग्रामीणों ने बताया कि महिला को उसके ही घर में मोहम्मद इब्राहिम के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा और बाद में दोनों को खंभे से बांधकर जमकर पीटा और फिर रात को ही दोनों की शादी करा दी गई. पूरी घटना को अंजाम देने के बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचायत बैठाकर दोनो को एक साथ रहने का फैसला सुनाया गया. वहीं थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.