India Rise Special

Jammu Kashmir: साजिश रच रहे 7 TUM आतंकियों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि NIA ने तहरीक-उल-मुजाहिदीन (TuM) के सात आतंकवादियों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की है. ये आतंकी पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद हैंडलरों के जरिए इंडिया में हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी कर रहे थे. मोहम्मद मुस्तफा खान, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद इबरार, मोहम्मद जाविद खान, शेर अली (कुवैत में मौजूद) और मोहम्मद रफीक नई उर्फ ​​सुल्तान (POK में स्थित) के खिलाफ गुरुवार को जम्मू की विशेष एनआईए अदालत के सामने चार्जशीट दाखिल की गई थी.

इन सभी पर शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) UAPA की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. जम्मू पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में मोहम्मद मुस्तफा खान की गिरफ्तारी और उसके आवास से अपमानजनक दस्तावेजों के साथ छह हैंड ग्रेनेड बरामद करने के संबंध में FIR दर्ज की थी. जिसके बाद एनआईए ने इस साल मार्च में इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी. NIA ने आरोप लगाया कि चार्जशीट में शामिल सात आरोपी TuM के पाकिस्तान में मौजूद हैंडलर, पुंछ और कुवैत में मौजूद उनके आतंकवादी सहयोगियों की मदद से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और युद्ध छेड़ने के लिए एक गहरी आपराधिक साजिश रच रहे थे.


कई जगह बरामद किए गया गोला-बारूद
केंद्रीय जांच एजेंसी NIA के मुताबिक मामले में एक फरार आरोपी रफीक नाई और पीओके में स्थित अन्य हैंडलर कुवैत में मौजूद शेर अली की मदद से पुंछ और नियंत्रण रेखा (LoC) के भारतीय पक्ष में रहने वाले अन्य आरोपियों के जरिए हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, नशीले पदार्थों की स्मगलिंग कर रहे थे. एनआईए ने कहा, जांच के दौरान पुंछ में कई जगहों पर टीयूएम से संबंधित बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, नशीले पदार्थों के साथ झंडे, पोस्टर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई, मामले में जांच जारी है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: