![](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-24-at-10.27.34-PM-749x470.jpeg)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए बना मिनी ऑफिस, विभिन्न सुविधाओं से होगा लैस
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 जून को यूपी की राजधानी लखनऊ में आ रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने से पहले ही पूरा अमला उनकी सुविधा के लिए लगा हुआ है. इसी सुविधा के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए एक छोटा ऑफिस बनाया जा रहा . जिसका फैसला कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (जिलाधिकारी ) अभिषेक प्रकाश ने किया है. राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इसके अलावा राष्ट्रपति के लिए तैयार की गई अन्य सुरक्षा तैयारियों और कानून व्यवस्था पर भी चर्चा किया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए तैयार होने वाले इस मिनी ऑफिस में कई तरह की सुविधा दी जाएंगी. जिसमें तेज गति वाला इंटरनेट, लैपटॉप, संपर्क करने के लिए हॉटलाइन फोन, प्रिंटर, कंप्यूटर भी शामिल है. इसके अलावा राष्ट्रपति के लिए तीन जगहों पर सेफ हाउस बनाया जा रहा है. यह तीनों सेफ हाउस लखनऊ के लोहिया संस्थान किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज और पीजीआई में बनाया गया है. इन तीनों अस्पतालों में आठ से लेकर दस बेड रिजर्व कर लिए गए हैं. साथ ही तीनों अस्पतालों को अलर्ट रहने को कह दिया गया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पहले से निश्चित दौरे के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जून को नई दिल्ली से कानपुर ट्रेन से आएंगे. कानपुर उतरने के बाद राष्ट्रपति यहां 3 दिन रहेंगे. इसके बाद 28 तारीख को राष्ट्रपति कानपुर से राजधानी लखनऊ जाएंगे. राष्ट्रपति कानपुर से लखनऊ का भी सफर प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस ट्रेन से करेंगे. राष्ट्रपति का दौरा निश्चित होने के बाद से ही कानपुर से लेकर लखनऊ तक उनकी सुरक्षा में उत्तर प्रदेश प्रशासन लगा हुआ है.