India Rise Special

Punjab: कांग्रेस आलाकमान का बड़ा बयान सोनिया और राहुल की अध्यक्षता में लड़ा जाएगा चुनाव

पंजाब (Punjab) में इस समय सरकार में राजनीति घमासान जोरो पर है पंजाब-कांग्रेस (Punjab-Congress) में ऊहा-पोह थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) इस विवाद को लेकर दिल्ली में डेरा डाल लिया है. उनकी तीन सदस्यीय कमेटी के सदस्यों पंजाब प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat), पूर्व राज्यसभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल (JP Aggarwal) के साथ बैठक हुई.


सूत्रों के मुताबिक इस बैठक का फिलहाल कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है लेकिन कमेटी के सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी (Congress supremo Sonia Gandhi) और महासचिव राहुल गांधी (General secretary Rahul Gandhi) के नेतृत्व में पंजाब के चुनाव लड़े जाएंगे. इसके साथ ही कमेटी के सदस्यों ने यह भी संकेत दिए है कि पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस में बैलेंस बनाने का कार्य समाप्त कर लिया जाएगा.
सूत्रो के मुताबिक कैप्टन अपने पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के उनके खिलाफ दिए बयानों की फेहरिस्त लेकर कमेटी के पास पहुंचे थे. यह भी कहा जा रहा है कि इस सारे प्रकरण को लेकर वह सोनिया गांधी से भी मिलने का प्रयास करेंगे. हालांकि पहले कमेटी के साथ हुई बैठकों के बाद सिद्धू ने बयानबाजी बंद कर दी थी और वह हाईकमान के फैसले का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच अचानक पंजाब की राजनीति में दो बड़ी घटनाएं हुईं जिसके बाद सिद्धू ने फिर से मीडिया में आकर कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि सिद्धू के बयानो के बाद कांग्रेस हाईकमान पर दबाव बनाने का मौका मिल गया. इस पूरे घटनाक्रम के चलते फिलहाल पंजाब कांग्रेस का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: