कोविड जांच फर्ज़ीवाड़े मामले की जांच में आई तेजी, एसआईटी ने तीन बड़ी कंपनियों को भेजा नोटिस
हरिद्वार। इस साल का कुंभ स्नान करोना महामारी के चलते काफी चर्चा में रहा। जिसमें कोविड जांच के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े भी सामने आए। इस फर्जीवाड़े के मामले में जांच के लिए गठित की गई एसआईटी टीम ने आज आरोपी कंपनी मैक्स कॉरपोरेशन, डॉ लाल चंदानी और नलवा लैब्स को नोटिस भेज दो दिन में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
वहीं दूसरी तरफ एसआईटी द्वारा डाक्यूमेंट्स की जांच के साथ ही इस फर्जीवाड़े में जुड़े अन्य संबंधित अधिकारियों को भी नोटिस भेजने का काम शुरू हो गया है। अधिकारियों की माने तो डाक्यूमेंट्स बहुत ज्यादा है इसलिए जांच में समय लग रहा है। मगर जांच अच्छे तरीके से चल रही है और प्रयास है कि हम इसका सच जल्द से जल्द उजागर कर देंगे।
आपको बता दें कि कुंभ मेले में कोरोना के नाम पर मैक्स कॉरपोरेशन और इसके तहत ढ़ोल ऐप द्वारा जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आने पर डीएम हरिद्वार रविशंकर ने सीडीओ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जांच शुरू करवाई थी जिसमें प्रारंभिक जांच में फर्जीवाड़े के सबूत मिलने के बाद 17 जून को हरिद्वार नगर कोतवाली में सीएमओ द्वारा मैक्स कॉरपोरेशन, नलवा लैब्स और डॉ लाल चंदानी लैब के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
जिसके बाद डीएम हरिद्वार ने पुलिस को विशेष इन्वेस्टिगेशन करने के निर्देश दिए थे।