उत्तराखंड से आई बड़ी खुशखबरी, संक्रमण दर हुआ कम
उत्तराखंड: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तराखंड से आई बड़ी खबर। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दर अब तेजी से कम होती नजर आ रही है है। पिछले सप्ताह के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो मैदानी क्षेत्रों के अपेक्षा पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण दर अधिक है।
आपको बता दें कि पिथौरागढ़ 2.36 फीसद पॉजिटिविटी रेट के साथ प्रदेश में औवल स्थान पर चल रहा है। इसमें सबसे राहत की बात यह है कि ऊधमसिंह नगर में सबसे कम 0.56 फीसद संक्रमण दर है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 14 जून से 20 जून तक प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने 1,56,028 लोगों की कोरोना जांच की। जिसमें 1,765 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं नैनीताल जिले में सात से 13 जून तक कोरोना का संक्रमण दर 3.02 फीसद था, जो पिछले सप्ताह 50 फीसद घटकर 1.35 रह गया है।
मगर वही स्वास्थ्य विभाग की माने तो, संक्रमण दर कम भले ही हो गया हो, लेकिन हम सभी को अभी भी कोविड से बचाव के तरीकों को अपनाना होगा। शारीरिक दूरी, हाथ धोना आदि नियमों के साथ ही वैक्सीनेशन पर जोर देना होगा।
संक्रमण दर की स्थिति:
जिला टेस्ट केस पॉजिटिविटी रेट
पिथौरागढ़ 4027 95 2.36
रुद्रप्रयाग 3483 67 1.92
चम्पावत 3440 66 1.92
उत्तरकाशी 8137 122 1.50
अल्मोड़ा 8286 123 1.48
नैनीताल 9117 123 1.35
देहरादून 37391 473 1.27