
छत्तीसगढ़: राज्य सरकार ने मंत्रियों के जिले के प्रभार में किया बड़ा फेरबदल
सरकार ने छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के जिले के प्रभार में बड़ा बदलाव किया है। कई मंत्रियों को इसमें एक साथ बड़े व महत्वपूर्ण जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है । बस्तर संभाग से एकमात्र मंत्री कवासी लखमा को संभाग के पांच जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लखमा के पास अभी तक महासमुंद और धमतरी जिले की जिम्मेदारी थी। इसी तरह डा. शिव कुमार डहरिया को सरगुजा संभाग के चार जिलों का प्रभारी बनाया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) से जारी आदेश के अनुसार जयसिंह अग्रवाल को जीपीएम के साथ बिलासपुर और जांजगीर-चांपा की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अभी तक अग्रवाल के पास बस्तर संभाग के तीन जिलों का प्रभार था। सीएम भूपेश बघेल के बेहद नजदीक रहें मंत्री रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर के एक-एक जिले कम किए गए हैं। अभी तक इनके पास 2-2 जिले थे। रविंद्र चौबे अब केवल रायपुर और मोहम्मद अकबर दुर्ग का प्रभार संभालेंगे। बताया जा रहा है कि बघेल सरकार के ढाई साल पूरा होने के बाद बचे हुए ढाई साल पर फोकस कर रही है। इसलिए इसकी जिम्मेदारी प्रभारी मंत्रियों को दी गई है।
इसी क्रम में रायपुर जिले से रविंद्र चौबे प्रभारी मंत्री बने रहेंगे ।
वहीं महासमुंद और कोरिया का प्रभार ताम्रध्वज साहू को दिया गया है।
प्रेमसाय सिंह को रायपुर और कोरबा का प्रभार तथा कवासी लखमा को अब बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव और नारारणपुर का प्रभार दिया गया ।
शिव डहरिया सरगुजा और बलरामपुर, रामानुजगंज- सूरजपुर के प्रभारी बनाए गए हैं ।
वहीं अनिला भेड़िया को उत्तर बस्तर कांकेर और धमतरी का प्रभार दिया गया है।
सुकमा और रूद्र गुरु मुंगेली के प्रभारी मंत्री होंगे, जबकि जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर, जांजगीर चांपा और पेंड्रा गौरेला मरवाही के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं।