![](/wp-content/uploads/2021/06/cm-780x470.jpeg)
Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान:
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सरकार को काफ़ी सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को निर्देश दिए कि जिन जिलों में एक हफ्ते तक कोरोना का कोई मरीज नहीं मिलेगा, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. सबसे पहले कोरोना मुक्त होने वाले और शत प्रतिशत टीकाकरण कराने वाले जिलों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. वर्चुअल बैठक में सीएम योगी ने सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को निर्देश दिए कि लापरवाही के कारण दोबारा संक्रमण न बढ़े, इसे लेकर पर्याप्त सर्तकता की जाए.
योगी ने कहा कि जिलों के बीच कोरोना संक्रमण घटाने को लेकर प्रतिस्पर्धा होने का अच्छा परिणाम सामने आएगा. उन्होंने निर्देश दिए कि सोमवार से टीकाकरण अभियान की गति को और बढ़ाया जाए. अभी 4 लाख टीके प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं. सीएम ने इसकी संख्या बढ़ाकर 6 लाख करने को कहा. मुख्यमंत्री ने बताया कि एक जुलाई से 10 लाख लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जाएगी. ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए उन्होंने जागरूकता फैलाने को कहा.
सीएम योगी ने कहा कि 1 जुलाई से 10-12 लाख कोरोना वैक्सीन लगायी जाएगी. अब तक 2 करोड़ 50 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण कमजोर हुआ है, लेकिन समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए पूरी सतर्कता और कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाए. मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना अनिवार्य रूप से जरूरी है.