हरियाणा :तेल के टिन में रखकर ले जाई जा रही नगदी बरामद
हरियाणा में सरसों तेल के टीनों में भरकर चरखी दादरी से अलवर ले जाई जा रही 65 लाख रुपये की नकदी को पकड़ा गया है। इस नगदी को रेवाड़ी के जाटूसना थाने की पुलिस ने जब्त किया है। मामले की जांच के लिए गुरुग्राम से आयकर विभाग की टीम को सूचना देकर बुलाया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
सूचना के अनुसार शनिवार की रात चरखी दादरी का एक व्यापारी दो अलग-अलग गाड़ियों में रेवाड़ी होते हुए अलवर की यात्रा कर रहा था । जांच के दौरान जाटूसना थाने की पुलिस द्वारा एक गाड़ी को रोका गया तो उसमें रखे डिब्बों की जांच में नगदी मिलने की बात सामने आई।
गाड़ी चला रहे ड्राइवर से जब डिब्बों के बारे में पूछताछ की गयी तो उसने बताया की मालिक पीछे दूसरी गाडी से आ रहा है । वही बताएगा कि इसमें क्या है। मालिक के आने के बाद डिब्बो की जांच हुई तो सभी भौचक्के रह गए , डिब्बों में से 65 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में मालिक कोई संतुष्टि भरा उततर नहीं दे सका । शक के चलते पुलिस ने नगदी जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।