India Rise Special

बिहार में सबसे बड़ी बैंक लूट का खुलासा, किसने की थी लूट?

11 जून को बिहार के हाजीपुर में एचडीएफसी बैंक में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया था जिसको बिहार का सबसे बड़ा बैंक लूट बताया जा रहा है आपको बता दें कि अब बिहार पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझा ली है और एक बड़े खुलासे का दावा किया है. जानकारी की माने तो एक करोड़ 19 लाख 60 हजार रुपए कि इस लूट की जांच के दौरान बिहार पुलिस को एक मां बेटे के पास से रुपयों से भरा हुआ बक्सा मिला है.

The biggest bank robbery in Bihar

जानकारी की माने तो पुलिस द्वारा मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में कार्यवाही के दौरान ₹100000 बरामद किए गए हैं जिनके पास से बरामद किए गए उन मां बेटे सहित कई लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस पूरे मामले की जांच में मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर पुलिस के अलावा एसटीएफ पटना की टीम भी लगी थी। खुसाला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्‍त कार्रवाई में हुआ है।

यह भी पढ़े : लोजपा फूट: उत्तर प्रदेश के चुनावों में पार्टी की ताकत दिखाएंगे चिराग पासवान

वहीं पुलिस के कुछ सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो अभी भी इस गैंग के कुछ अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी होना बाकी है जानकारी सामने आई है कि इन सदस्यों की गिरफ्तारी और लूट के बाकी बचे रुपए की बरामदगी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है. आपको याद हो कि एक करोड़ 19 लाख 60 हजार रुपए लूट की इस वारदात को अपराधियों ने 03 मिनट 10 सेकेंड में ही अंजाम दे दिया था। वारदात के बाद वे आराम से भाग निकले थे। हालांकि लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान और इनकी गिरफ्तारी में काफी मदद मिली।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: