![](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-15-at-8.44.38-PM-1.jpeg)
पत्नी के काम पर ना जाने पर, पति ने की बेल्ट से मार मार के हत्या
राजस्थान के अजमेर से क्रूरता और हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जो इंसानियत को शर्मसार कर देगा दरअसल पति ने अपनी पत्नी को बेल्ट से मार मार कर हत्या कर दी पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बीमार थी और काम पर नहीं गई थी, इसी बात पर पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की जिसमें उसकी मौत हो गई.
![husband killed Wife](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-15-at-8.45.26-PM.jpeg)
जानकारी की मानें तो बताया जा रहा है कि आरोपी पति को अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. बीमार होने के कारण पत्नी ने काम पर जाने से मना कर दिया था इस बात से नाराज होकर पति ने अपनी पत्नी को बेल्ट से मारते मारते मौत के घाट उतार दिया.
स्वीकार किया अपराध
जब पुलिस को इस पूरे मामले की भनक लगी तो पुलिस द्वारा पूछताछ शुरू की गई जिसमें आरोपी पति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया,अलवर गेट थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी दातार सिंह से मिली जानकारी की माने तो 13 जून को जॉन्सगंज निवासी रेखा की ओर से हत्या के मामले में थाने में रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि जेपी नगर में रहने वाली उसकी सहेली वर्षा सैनी की उसके पति नितिन उर्फ राहुल ने पीट-पीटकर मार डाला है।
यह भी पढ़े : डोर टू डोर वैक्सीन की सेवा देने वाला देश का पहला शहर बनेगा बीकानेर
रेखा ने रिपोर्ट में यह भी लिखा कि वर्षा की 9 साल की बेटी के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई है। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की तह तक पहुंचने के लिए मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।