
उत्तराखंड : बाजार में खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़, वाहनों के दवाब से हाईवे और गलियां जाम
शुक्रवार को पूरा बाजार खुलने और ऑटो विक्रम का संचालन होने से हाईवे, बाजार और गलियों में जाम लगता रहा। भीड़ के उमड़ने से कई स्थानों पर कोविड नियमों की धज्जियां भी उड़ती दिखी। सुबह नौ बजे से शुरु हुआ यह सिलसिला बाजार बंद होने तक चलता रहा।

बाजार खुलने पर सुबह से ही खरीददारी करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोग अपने निजी दोपहिया वाहनों, कारों से बाजार आए तो ऑटो विक्रम से बाजार पहुंचा। बाजार की हर गलियां लोगों की भीड़ से पैक थी। वहीं मुख्य मार्ग पर चंद्रभागा पुल से जयराम आश्रम और कैलाश गेट से आंध्रा आश्रम के सामने तक जाम लगता रहा। इस दौरान वाहन रेंगरेंग कर चलते रहे। भले ही पुलिस और होमगार्ड के जवान चौराहों पर खड़े होकर वाहनों को दिशा दिखाते रहे, लेकिन लोगों और वाहनों की भीड़ के सामने वह भी बेबस दिखे। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक यह सिलसिला जारी रहा।
यह भी पढ़ें : भारतीय सेना का हिस्सा बने 341 कैडेट
व्यापारियों के चेहरे खिले
वहीं बाजार में खूब खरीददारी होने से व्यापारियों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी। जो व्यापारी अन्य दिनों में प्रदेश सरकार को कोस रहे थे, वह दुकान में ग्राहकों को सामान बेचने में व्यस्त दिखे। वहीं डेढ़ महीने बाद खरीददारी करने का मौका मिलने पर ग्राहक भी खुश दिखे। ग्राहक भी अपनी पसंद का सामान लेते रहे। इस दौरान कपड़े, परचून और कॉस्मेटिक की दुकानों पर भीड़ लगी रही।