
ICC क्या है, यहां जानें पूरी जानकारी
ICC की फुल फॉर्म “International Cricket Council” होती है, ICC की फुल फॉर्म का हिंदी Meaning “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद” होता है, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) क्रिकेट की global governing body है. आपकी जानकारी के लिए बता दे सन 1909 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों द्वारा Imperial क्रिकेट सम्मेलन के रूप में इसकी स्थापना की गई थी, और 1965 में इसका नाम बदलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सम्मेलन कर दिया गया, एक फिर 1989 में इसका बदलकर कर वर्तमान नाम रख दिया गया।
जैसा की आप जानते है ICC का फुल फॉर्म अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद होती है, क्रिकेट एक ऐसा स्पोर्ट है जिसको भारत देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, क्रिकेट का जनून हमारे देश में हर देखने को बनता है, अगर हम बात करे ICC की तो वर्तमान समय में दुनिया भर में क्रिकेट से संबंधित प्रतियोगिता एवं स्पर्धाओं आयोजन एवं संचालन ICC करता है।
ICC की आय का मुख्य स्रोत टूर्नामेंट का आयोजन है, ICC अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा अपने सदस्य राज्यों में बांटता है, 2007 और 2015 के बीच. ICC ने प्रायोजन और टेलीविजन अधिकारों से लगभग 1.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए, आय के अन्य स्रोतों में ICC की सदस्यता से आय और निवेश से आय और आय भी शामिल है।
Icc और भी कई तरह के टूर्नामेंट कराता है जैसे एक दिवसीय क्रिकेट , टेस्ट क्रिकेट और सबसे हाल में लांच किया गया टूर्नामेंट t 20 है। फ़िलहाल यदि आप और इस बारे में जानना चाहते है तो गूगल में आई सी सी मीनिंग विकि लिख कर सर्च करने पर आपको पहला पेज जो आये उस पर जाकर आप आई सी सी के बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं।

ICC का काम क्रिकेट के लिए नए नियम बनाना और उनको लागू करना है. दोस्तों ICC खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीमों की रैंकिंग करने का काम भी करती है. ICC और भी बहुत से कार्य करती है जैसे अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए एंपायर एवं रेफरी का नियुक्ति भी इसी संस्था के द्वारा की जाती है. कोई टीम या खिलाड़ी नियमों का उल्लंघन करने पर उसे बेन करने का काम भी इसी संस्था के द्वारा किया जाता है।
आईसीसी की स्थापना कब और किसने की थी ?
अगर हम बात करे इस संस्था की स्थापना की तो 15 जून 1909 को ICC की स्थापना की गई थी, शुरुआत के समय में केवल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका देश इसके सदस्य बने थे, हमारे भारत में इसको 1926 में पूर्ण रूप से सदस्यता मिला थी, ICC का मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में स्थिति है, ICC का चेयरमैन का नाम शशांक मनोहर है, और इसके के अध्यक्ष का नाम ज़हीर अब्बास है, और अगर हम बात करे इसके सीईओ की तो आईसीसी के सीईओ का नाम मनु साहनी है, इसके सदस्य देशों की संख्या 106 है, और टेस्ट मैच खेलने वाला देशों की संख्या 10 है, 38 एसोसिएट सदस्य हैं जबकि 57 संबद्ध सदस्य देश इसमें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : सौरव गांगुली “दादा” का कैसा रहा क्रिकेट करियर, जानें कैसे घमंड उनपर पड़ने लगा भारी
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का इतिहास को जानिए
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का इतिहास काफ़ी पूराना है। इंपीरियल क्रिकेट सम्मेलन की स्थापना 1909 में हुई थी जो 1963 तक चला था। 1964 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सम्मेलन हुआ जिसमें गैर-टेस्ट खेलने वाले देशों को शामिल किया।
वर्ष 1989 में परिषद का नाम बदलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कर दिया गया जिसे संक्षिप्त में आईसीसी कहते हैं।
दुनिया में कितने देश क्रिकेट खेलते हैं व ICC सदस्य हैं?
टीमों के बारह शासी निकाय जिनके पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के भीतर पूर्ण मतदान अधिकार हैं तथा आधिकारिक टेस्ट मैच खेलते हैं। उन देशों के नाम निम्नलिखित है।
- अफगानिस्तान – 2017
- ऑस्ट्रेलिया – 1909
- बांग्लादेश – 2000
- इंग्लैंड – 1909
- भारत – 1926
- आयरलैंड – 2017
- न्यूजीलैंड – 1926
- पाकिस्तान – 1952
- दक्षिण अफ्रीका – 1909
- श्रीलंका – 1981
- वेस्ट इंडीज – 1926
- जिम्बाब्वे – 1992.
एसोसिएट सदस्य – 90 से ज्यादा देशों में शासी निकाय जहां क्रिकेट को मजबूती से स्थापित तथा व्यवस्थित किया गया है, लेकिन अभी तक पूर्ण सदस्यता प्रदान नहीं की गई है।