
रेलवे का फैसला : यूपी बिहार के बीच चलेंगी 3 नई ट्रेनें
Railway’s decision : कोरोना के मामलों में अब कमी आनी शुरू हो गई है जिसके चलते रेलवे ने भी अब एक बड़ी राहत देने का फैसला लिया है. दरअसल उत्तर प्रदेश,दिल्ली,हरियाणा और महाराष्ट्र समेत तमाम प्रदेशों में लॉकडाउन में छूट देने का ऐलान होना शुरू हो गया है. इसके चलते भारतीय रेलवे भी ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से करने की तैयारियों में जुट गई है, जल्द ही रेल पटरी पर ट्रेनें फिर से दौड़ती हुई नजर आएंगी इसी बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दिल्ली के साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत देने का ऐलान किया है.

क्या किया ट्वीट ?
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘उत्तर प्रदेश व बिहार के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर, तथा छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही हैं। यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश के झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, सीतापुर, बलिया जैसे शहरों से होकर गुजरेंगी।
यह भी पढ़े : MLC टुन्ना पांडेय बीजेपी से निलंबित, सीएम नीतीश को बताया था परिस्थितियों का मुख्यमंत्री
इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद
ट्रेन नंबर 04677 हापा – श्री वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन नंबर 04678 श्री वैष्णो देवी कटरा – हापा स्पेशल ट्रेन नंबर 04679 जामनगर – श्री वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन नंबर 04680 श्री वैष्णो देवी कटरा – जामनगर स्पेशल