![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-28-at-4.34.25-PM-650x470.jpeg)
पटना के जय प्रभा अस्पताल में बहती दिखी दवाइयां, यास तूफान के चलते अस्पताल में भरा पानी
बिहार में Yaas तूफ़ान काफ़ी कहर ढाता दिख रहा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल की खाड़ी से उठा है तूफान इतना भयानक हो चुका है कि बिहार तक पहुंच गया है बिहार में इस तूफान के प्रवेश होते ही कम दबाव के क्षेत्रों में बदल गया राज्य में चक्रवात का असर देखने को मिलने लगा तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बिहार में इस तूफान का अंदाजा मात्र इस बात से लगाया जा सकता है कि पटना के जयप्रभा अस्पताल में बारिश का पानी भर गया इसकी वजह से अस्पताल के अंदर दवाइयां तैरती हुई दिखी।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : संक्रमण कम करने के लिए रायपुर के प्रमुख बाजारों में कोरोना टेस्ट शुरू
![Medicines seen flowing](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-28-at-4.18.59-PM.jpeg)
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें एक निजी समाचार एजेंसी ने भी इसका वीडियो शेयर की है यास के कारण गुरुवार को उड़ानें और रेल यातायात प्रभावित हुआ। कई जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा। वहीं, घंटों बिजली की आपूर्ति ठप रही। मौसम विभाग ने अगले 48 घटों में हल्की से मध्यम और तीव्र बारिश, एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : संक्रमण कम करने के लिए रायपुर के प्रमुख बाजारों में कोरोना टेस्ट शुरू
चार लोगों की मौत
जानकारी की माने तो तूफान के चलते राज्य में तेज हवाएं चल रही हैं जिसके कारण विभिन्न जिलों में पेड़ गिरने की खबरें भी सामने आई हैं पेड़ गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है वहीं व्रजपार्क से एक की जान चली गई। जानकारी सामने आई है कि वैशाली के जंदाहा के महिसौर में ताड़ का पेड़ गिरने से 10 वर्षीय बालक की जान चली गई। दूसरी तरफ बांका के अमरपुर के लौगांय में सूखे ताड़ का पेड़ गिरने से छह वर्षीय साक्षी कुमारी की मौत हो गई।