
चाय और बिस्किट की कुल्फी सोशल मीडिया पर हो गई वायरल, कैसे बनाते हैं?
सोशल मीडिया पर एक ब्लॉगर द्वारा बनाई गई चाय और बिस्किट की कुल्फी काफी तेजी से वायरल हो रही है जो लोगों को बेहद ज्यादा पसंद आ रही है लोग इसको बनाने की रेसिपी जानने की कोशिश कर रहे हैं और कई लोग इसे बनाकर ट्राई भी कर चुके हैं आपको बता दें कि लोग चाय को सिर्फ एक ड्रिंक समझते होंगे लेकिन लोगों के लिए चाय सिर्फ ड्रिंक नहीं बल्कि एक इमोशन है बिना चाय के लोगों के दिन की शुरुआत नहीं होती है।
यह भी पढ़े : बिहार : लॉकडाउन में हर घंटे एक लाख रुपए जुर्माना, घर से निकलने से पहले देख लें आंकड़ा

यह भी पढ़े : बिहार : लॉकडाउन में हर घंटे एक लाख रुपए जुर्माना, घर से निकलने से पहले देख लें आंकड़ा
भारत में चाय की शौकीन चाय के लिए कुछ भी कर सकते हैं इसके साथ एक्सपेरिमेंट करना कि लवर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं है हालांकि मुंबई की एक फूड ब्लॉगर ने चाय और बिस्किट की कुल्फी बना दी उनकी रेसिपी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और लोग इसको बहुत पसंद कर रहे हैं उनकी इस रेसिपी आईडिया लोग काफी ज्यादा try भी कर रहे हैं।
कौन है ब्लॉगर ?
इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर क्या अकाउंट पर बहुत सारे इडिसेज की रेसिपी डिश देखने को मिल रही है अगर आप भी चाय के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो आप देख सकते हैं कि आखिर कैसे चाय और बिस्किट की कुल्फी जमाई जा सकती है।
यह भी पढ़े : बिहार : लॉकडाउन में हर घंटे एक लाख रुपए जुर्माना, घर से निकलने से पहले देख लें आंकड़ा
कैसे बनाएं चाय की कुल्फी ?
बिस्किट का पैकेट लेकर इसे क्रश करें।
चाय बना लें।
सांचे में बिस्किट के चूरे की लेयर फिर इसके बाद चाय डालकर बीच में स्टिक लगाएं और फ्रीज कर लें।
आपकी चाय-बिस्किट पॉप्सिकल तैयार है।
यह भी पढ़े : बिहार : लॉकडाउन में हर घंटे एक लाख रुपए जुर्माना, घर से निकलने से पहले देख लें आंकड़ा
लोगों को लाजवाब लग रहा चाय बिस्किट की कुल्फी का आईडिया
महिमा की इस पॉप्सिकल रेसिपी को अलग-अलग रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। कुछ लोगों को रेसिपी इंट्रेस्टिंग लग रही है वहीं कुछ चाय के साथ ऐसे एक्सपेरिमेंट्स को पसंद नहीं कर रहे। वैसे ग्रीन टी और ब्लैक टी से पहले भी आइसक्रीम बनाई जा चुकी हैं। ये शायद पहला मौका है जब चाय के साथ बिस्किट भी ऐड किए गए हैं। आप चाहें तो एक्सपेरिमेंट के तौर पर इसमें ड्राई फ्रूट्स भी ऐड कर सकती हैं।