India Rise Special
Trending

उत्तराखंड : एक हफ्ते और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, ये हुआ बदलाव 

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के केस भले ही कम आ रहे हैं, लेकिन संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। राज्य में कोविड कर्फ्यू एक जून तक बढ़ा दिया गया है।  वहीं अब बाजार खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है। अब बाजार सुबह 8 बजे 11 बजे तक खुलेगा। अभी तक यह अवधि सुबह 7 से 10 बजे तक थी। इसके अलावा परचून की दुकानें 28 मई को सुबह आठ से 12 बजे तक खुलेंगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसकी पुष्टि की है।

सुबोध उनियाल ने कहा कि संक्रमण के मामले कम हुए हैं, लेकिन अब भी जो संख्या है वह कम नहीं है। इसलिए सरकार ने कर्फ्यू को बरकरार रखने का निर्णय किया। सुबोध उनियाल ने बताया कि व्यापारियों की मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री के साथ विमर्श के बाद बाजार खुलने के समय को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। जिसमें पू्र्व की तरह आवश्यक सेवाओं दूध, मीट-मछली, फल, सब्जी की दुकानें खोली जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें : यूपी: ब्लैक फंगस का तेजी से हमला, नॉन कोविड मरीज भी आ रहे चपेट में

उन्होंने बताया कि राशन और किराने की दुकान आम जनता के लिए 28 मई को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तक खुलेंगी। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं के क्रय हेतु आज जनता को आवाजाही में छूट रहेगी। वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने तबादला सत्र शून्य घोषित कर दिया है। इस संबंध में सोमवार को आदेश भी जारी किया जा चुका है।

संक्रमित मामलों से दोगुने मरीज हुए ठीक
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले कम होने के साथ मरीजों की मौत के मामलों में भी कमी आई है। बीते 24 घंटे में 3050 संक्रमित मामले सामने आए और 53 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, पांच जिलों ने पूर्व में हुई 18 कोरोना मरीजों की मौत की रिपोर्ट दी है। संक्रमित मामलों से दोगुने मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में 54735 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 313519 हो गई है। हफ्ते

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 38062 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 13 जनपदों में 3050 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 716 कोरोना मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 537, हरिद्वार में 364, टिहरी में 276, नैनीताल में 224, पिथौरागढ़ में 182, रुद्रप्रयाग में 178, चमोली में 161, पौड़ी में 144, उत्तरकाशी में 96, चंपावत में 73, अल्मोड़ा में 54, बागेश्वर जिले में 45 संक्रमित मिले हैं। हफ्ते

प्रदेश में 24 घंटे में 53 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी जिले में अलग-अलग अस्पतालों ने पूर्व में हुई 18 कोरोना मरीजों की मौत की डेथ ऑडिट रिपोर्ट दी है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 5805 हो गया है। वहीं, 6173 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 247603 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में प्रदेश की रिकवरी दर 78.98 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.94 दर्ज की गई है। हफ्ते

उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम जल्द होगा घोषित
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम जल्द घोषित होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात कर विभाग को निर्देश जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर आज सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक रखी गई है। 

यह भी पढ़ें : सीएम योगी का निर्देश, पीएचसी और सीएससी को गोद लें सांसद-विधायक

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि बैठक में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी 12वीं की परीक्षाएं होंगी। किन विषयों की परीक्षाएं होंगी, रूपरेखा तैयार की जाएगी। हफ्ते

जबकि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार दिशा निर्देश जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा से पहले सभी छात्र-छात्राओं को कोविड वैक्सीन लगाए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि इस पर सीएम से चर्चा और विभाग की बैठक के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: