India Rise Special

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम,104 रुपए पहुंचा पेट्रोल

राजस्थान और मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज पेट्रोल के दाम 15 से 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल के भाव में 25 से 29 प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं हालांकि 1 दिन इन दामों में थोड़ी राहत देखने को जरूर मिली है। राजस्थान के 1 श्रीगंगानगर में पेट्रोल ₹104 के पार चला गया है वहीं मध्यप्रदेश में और महाराष्ट्र में कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार भी दर्ज किया गया है राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में ₹9 पर लीटर पेट्रोल चल रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दामों में 15 से 31 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: युवक को थप्पड़ मारना कलेक्टर को पड़ गया भारी, सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल प्रभाव से हटाया

Petrol diesel price
शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर104.1896.91
अनूपपुर103.8694.88
रीवा103.5094.55
इंदौर101.3692.59
परभणी100.6191.01
नई दिल्‍ली93.2184.07
मुंबई99.4991.3
कोलकाता93.2786.91
चेन्‍नई94.8688.87
नोएडा90.9384.54
बेंगलुरु96.3189.12
हैदराबाद96.8891.65
पटना95.489.32
जयपुर99.6892.78
लखनऊ90.8584.46
गुरुग्राम91.0884.65
चंडीगढ़89.6683.73

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: युवक को थप्पड़ मारना कलेक्टर को पड़ गया भारी, सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल प्रभाव से हटाया

एसएमएस के जरिए जानिए अपने शहर में दाम

राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम एक्साइज ड्यूटी और वैट लगाने के बाद तय किया जाता है इसलिए रोजाना पेट्रोल के दाम बढ़ते घटते रहते हैं अगर आप अपने शहर का दाम जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप s.m.s. की सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं इंडियन ऑयल के उपभोक्ता आरएसपी लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: