
पूरे 17 घंटे बाद ट्विटर ने unlock किया लालू की बेटी का अकाउंट
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बीते कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है साथ ही वह बीते कुछ समय से ट्विटर का ज्यादा प्रयोग कर रही हैं जिसके कारण उनका चर्चा में आना लाजमी है आपको बता दें कि इसी बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का अकाउंट ट्विटर द्वारा ब्लॉक कर दिया गया जिसके बाद पूरे 17 घंटे का समय ट्विटर ने लिया और तब अकाउंट को अनलॉक ( Twitter unlocked ) किया।

ट्विटर द्वारा रोहिणी आचार्य का अकाउंट इसलिए ब्लॉक किया गया था क्योंकि बीते कई दिनों से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया पर जुबानी जंग करती नजर आ रही थी रोहिणी आचार्य की टिप्पणी पर सुशील मोदी ने ट्विटर से उनकी शिकायत की जिसके बाद उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। उनका अकाउंट बंद होने की जानकारी स्वयं भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने दी थी।
अनब्लॉक होने पर फिर से किया ट्वीट
70 घंटे बाद जब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का अकाउंट अनलॉक किया गया तो उसके बाद रोहिणी ट्विटर पर फिर ट्वीट करती नजर आई उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि मैं एक बार फिर से बिहार की जनता की आवाज बन कर आई हूं।