
बिहार : शादी में बाजा बजाने को लेकर हुई मारपीट, एक की मौत
बिहार में मारपीट का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कुछ लोगों के बीच बाजा बजाने को लेकर मारपीट ( Violence ) हो गई इसमें गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जबकि मारपीट में शामिल कई अन्य लोग घायल है। मिली जानकारी की मानें तो यह घटना बिहार के वैशाली जिले की है जहां महुआ थाना के सिंघाड़ा टारा गांव में शुक्रवार की सुबह दोपहर विवाद पंप गया और जमकर मारपीट हुई जिसमें यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : तकरीबन 22 लाख किसानों के बैंक खाते में पहुंचा 1500 करोड़ रुपये

क्यों हुई मारपीट ?
पूरे मामले पर जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार सिंघाड़ा टारा गांव मैं एक व्यक्ति के यहां शादी की रसम हो रही थी इसी बीच शादी में बाजा बजाया जा रहा था बाजा बजाने से मना करने को लेकर बगल गिर गए इस बीच सबके बीच विवाद उत्पन्न हो गया और दोनों पक्ष में मारपीट हो गई।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : तकरीबन 22 लाख किसानों के बैंक खाते में पहुंचा 1500 करोड़ रुपये
इस पूरी घटना के बाद शुक्रवार की सुबह दोपहर दोबारा विवाह हुआ हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल 35 साल के नानांकेसारी राय की मौत हो गई। बताया गया गुरुवार कि रात विवाद को सलटा दिया गया था जो शुक्रवार को एक बार फिर पनप गया और मारपीट में ननकेसरी राय की मौत हो गई।