
क्या आपकी ख्वाहिश एयर होस्टेस बनकर आसमान में उड़ने की है। क्या आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं। अगर आप Air Hostes के तौर पर Career बनाना चाहते हैं, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत हेल्फुल साबित होगी। इस पोस्ट में हम आपको Air Hostes Career के बारे में डिटेल में बताएंगे, जिससे आपको एयर होस्टेस के रूप में कैरियर बनाने में आसांनी होगी। Air Hostes kaise bane इससे रीलेटेड हर तरह की इन्फॉर्मेशन इस पोस्ट में आपकों मिल जाएगी जैसे-Air Hostes course, बेस्ट Institute for Air Hostes course, jobs in Air Hostes इसके साथ ही एयर होस्टेस कैरियर स्कोप इन सभी के बारे में बिस्तार से बताएंगे.
Jobs In Air Hostes
आजकल एयर होस्टेस के सेक्टर में नौकरी की कमी नही है। इस फील्ड में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। आप सामान्य Air Hostes से सीनियर एयर होस्टेस तथा फ्लाइट अटेंडेंट तक बन सकते हैं। आप इन सारी एयरलाइन्स में जॉब कर सकते हैं, जैसेएयर इंडिया, इंडियन एयरलाइन्स, टाटा जेट एयरवेज, सहारा इंडिया, गो एअर, स्पाइस जेट, एयर एशिया इंडिया, विस्तारा एयरलाइन्स, जेटलाइट, ट्रूजेट आदि अच्छी कंपनियों में जॉब के साथ आकर्षक कमाई कर सकते हैं।
Work of Air Hostes
एयर होस्टेस को कई तरह के काम देखने होते हैं, जैसे फ्लाइट के समय यात्रियों की सुरक्षा, यात्रियों की हेल्प करना, उनकी सीट के बारे में बताना, यात्रिओ को भोजन उपलब्ध कराना, यात्रिओ को सुरक्षा के बारे में बताना और संकट के समय यात्रियों की मदद करना होता है। इसके साथ ही फ्लाइट का एनाउसमेन्ट करना जैसे काम देखने होते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक Air Hostes Career 8 से 10 साल का ही होता है। इसके बाद आपका प्रोमोशन होकर आप सिनियर एयर होस्टेस, सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बन सकते हैं। इसके अलावा ग्राउंड डयूटी और मैनेजमेंट में नौकरी मिलने के अवसर रहते हैं।
Skills for Air Hostes Job
एक सक्सेस एयर होस्टेस बनने के लिए आपका आकर्षक व्यक्तित्व हो और आप मानसिक और शारिरीक रूप से फिट हों। ताकि आप घंटो मुस्कराते हुए काम कर सकें। गुड़ कॉम्युनिकेशन स्किल, आकर्षक आवाज, विभिन्न भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक हैं। इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट, पॉजिटिव एप्टीट्यूड, सेंस ऑफ ह्यूमर, प्रेजेंस ऑफ माइंड, सिस्टमैटिक अप्प्रोच, घंटो काम करने की क्षमता आदि गुणों का होना आवश्यक है। ऐसा नही है कि आप दिखने में सुंदर हो तो ही Air Hostes बन सकती हैं। अगर आपके अंदर इस इंडस्ट्री से रिलेटेड हुनर है, तो आप चाहें खूबसूरत न भी हों तब भी काम पा सकती हैं।
Qualification For Air Hostes
अगर आप एयर होस्टेस बनने का सपना देख रहे हैं। आप Air Hostes Course करना चाहते हैं, तो आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास हों। 12वीं के बाद ही एयर होस्टेस कोर्स में दाखिला मिलता है। इस कोर्स के लिए उम्र कम से कम 18 बर्ष और हाइट 5 फिट 2 इंच होना आवश्यक है। आपके पास पासपोर्ट भी होना आवश्यक है।
Air Hostes Course in India
एयर होस्टेस के लिए आप सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा और डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स 3 से 6 माह के होते है, इनकीं फीस 20 से 50 हजार तक होती है। डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से लेकर 1 या 2 बर्ष तक के हो सकते हैं। इन कोर्स की फीस 40 से 70 हजार प्रतिबर्ष हो सकती है। वंही बैचलर डिग्री 3 साल की होती है, जिसमे एविएशन के साथ मे हॉस्पिलिटी एंड टूरिज़्म मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट भी होते हैं। इसकी फीस भी 50 से 80 हजार प्रतिबर्ष होती है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के सीएम उपनलकर्मियों के समर्थन में आज मौन उपवास पर
व्यक्तिगत योग्यता
एक एयर होस्टेस को जिम्मेदार होना बहुत जरुरी है, इसके साथ ही वह आकर्षक व्यक्तित्व की भी होनी चाहिए, आपको फिजिकल रूप से बिलकुल स्वस्थ होना चाहिए जिससे आप हर समय ऊर्जावान रहे और आप सभी ग्राहकों का स्वागत मुस्कुराहट के साथ कर सके, आपमें प्लीजेंट वॉइस व गुड कम्युनिकेशन, टीम भावना, सिस्टेमेंटिक अप्रोच, प्रेजेंस ऑफ माइंड, पॉजिटिव एटीटयूड व सेंस ऑफ ह्यूमर यह सभी गुण होने चाहिए | यहीं सब गुण आपको एक परफेक्ट एयर होस्टेस बना सकते है |
एयर होस्टेस कोर्स की समयावधि
एयर होस्टेस कोर्स में डिप्लोमा की समयावधि एक वर्ष की होती है और जबकि डिग्री की समयावधि तीन वर्ष की होती है, एयर होस्टेज में शिक्षा से अधिक व्यक्तिगत योग्यता का अधिक महत्व है |
बारवीं के बाद एविएशन सर्टिफिकेट कोर्स
बारवीं पास होनें के पश्चात आप एक वर्ष के होस्टेस सर्टिफिकेट कोर्स और उससे सम्बंधित एविएशन सर्टिफिकेट कोर्स को कर सकते हैं |
- एयर टिकटिंग एंड टुरिज़्म
- हवाई अड्डा ग्राउंड मैनेंजमेंट
- एयर आरटी / रेडियो फ्लाइट ऑफिसर
- अंतर्राष्ट्रीय हवाई कार्गो
- सर्टिफिकेट कोर्स फारे टिकटिंग वर्जिन अटलांटिक / जीटीएमसी पाठ्यक्रम
- व्यक्तित्व विकास में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
- विमानन सुरक्षा और सुरक्षा में प्रमाण पत्र
- विमानन और आतिथ्य सेवा
- आतिथ्य यात्रा और ग्राहक सेवा
- नाइट रेटिंग
- विमानन प्रबंधन
- एयर होस्टेस / फ्लाइट पर्सर
- एविएशन हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल मैनेंजमेंट
- इंटरनेंशनल एयरलाइंस और ट्रैवल मैनेंजमेंट
- प्राइवेट पायलट ट्रेनिंग
- वाणिज्यिक पायलट प्रशिक्षण
भारत में प्रतिष्ठित संस्थान
- राजीव गांधी मेंमोरियल कॉलेज ऑफ एरोनॉटिक्स, जयपुर
- एयर होस्टेस अकादमी, पुणे
- एवलॉन अकादमी, देहरादून
- एयर होस्टेस एकेडमी, दिल्ली
- फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, दिल्ली
- फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, मुम्बई
- यूनिवर्सल एयरहोस्टेस एकेडमी, चेन्नई
एयर होस्टेस का वेतन
एयर होस्टेस का वेतन कंपनी पर आधारित होता है, फ्रेशर के रूप में आपको 16 से 25 हजार रूपए बहुत आसानी से प्राप्त हो जाते है, अनुभव बढ़नें पर यह 75 हजार प्रति महीनें तक हो सकती है, किसी विदेशी एयर लाइन्स में यह 2.5 लाख से 3 लाख तक प्रति माह हो सकता है |