यूपी में पिछले 24 घंटे में 8737 नए मामले, 255 की मौत
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर अब 90.6 प्रतिशत हो गई है। मंगलवार को 8,727 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 21,108 संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं प्रदेश भर में 255 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,36,342 है, जो 30 अप्रैल, 2021 की अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या 3,10,783 से 1.74 लाख कम है। इस प्रकार 30 अप्रैल के सापेक्ष वर्तमान में अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या में 56 फीसदी की कमी आई है। अब तक प्रदेश में 4,52,31,090 टेस्ट हो चुके हैं। मंगलवार को 2,79,581 कोविड टेस्ट किये गये। इसमें से 1,14,066 टेस्ट केवल आरटीपीसीआर के माध्यम से हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी में कोरोना संक्रमण की रिकवरी रेट 90.6 प्रतिशत: सीएम योगी
कहां कितने मिले पॉजिटिव
मंगलवार को कुल 8737 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें लखनऊ में 502, वाराणसी में 322, कानपुर नगर में 154, प्रयागराज में 158, मेरठ में 453, गौतम बुध नगर में 345, गोरखपुर में 295, गाजियाबाद में 289, बरेली में 150, मुरादाबाद में 176, झांसी में 42, सहारनपुर में 374, मुजफ्फरनगर में 337, आगरा में 113, जौनपुर में 165, मथुरा में 223, शाहजहांपुर में 200, बाराबंकी में 141, देवरिया में 263, बुलंदशहर में 250, रायबरेली में 133, अयोध्या में 171, कुशीनगर में 137, बदायूं में 112, महाराजगंज में 153, हापुड़ में 162, बहराइच में 132, फर्रुखाबाद में 129, बागपत में 238, बलरामपुर में 108 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में सबसे कम पॉजिटिव पाए गए हैं।
कहां कितनी हुई मौत
मंगलवार को प्रदेश भर में 255 लोगों की मौत हुई है। इसमें लखनऊ में 19, वाराणसी में सात, कानपुर नगर में 12, प्रयागराज में पांच, मेरठ में 20, गौतम बुद्ध नगर में पांच, गोरखपुर में छह, गाजियाबाद में दो, बरेली में चार, मुरादाबाद में दो, झांसी में नौ, सहारनपुर में 11, मुजफ्फरनगर में चार, आगरा में 10, लखीमपुर खीरी में पांच, जौनपुर में दो, गाजीपुर में 6, मथुरा में 5, शाहजहांपुर में चार, रायबरेली में पांच, अयोध्या में तीन, सोनभद्र में तीन, चंदौली मे 8, अमरोहा में सात, प्रतापगढ़ में तीन, इटावा में तीन, हरदोई में पांच, ललितपुर में तीन, महाराजगंज में दो, गोंडा में तीन, हापुड़ में दो, रामपुर में तीन, बस्ती में छह, बहराइच में पांच, औरैया में पांच, मैनपुरी में दो, अमेठी में तीन, सिद्धार्थ नगर में दो, फिरोजाबाद में दो, बागपत में पांच, भदोही में पांच, अंबेडकर नगर में दो, श्रावस्ती में दो, महोबा में पांच, कासगंज में दो लोगों की मौत हुई है। अन्य जिलों में एक एकलोगों की मौत हुई है। उसी तरह 16 जिलों में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।