बी.कॉम क्या है, कैसे करें यह कोर्स
आज के समय में लोगों को पढाई में मनोबल बढ़ती जा रही है एक टाइम था जो कभी लोग पढाई करने के लिए सोचते थे लेकिन आज एक एशा समय है जो हर कोई कुछ न कुछ पढ़ा लिखा मिलता है जिसके कारण लोगो में बहुत जायदा पढाई की रूचि बढ़ती जा रही है और लोग अपने जिंदगी में एक सफल इन्शान आज के समय में बनना चाहते है क्यूंकि हमारे देश बहुत आगे जा चूका है और पढाई का बहुत जायदा महत्व दिया जा रहा है जिसके कारण पढाई में भी बहुत जायदा कम्पटीशन हो गया है तो आज की इस पोस्ट में B.com कोर्स के बारे में जानने वाले है बी.कॉम कोर्स क्या होता है।
बी.कॉम एक बहुत पॉपुलर कोर्स है जिसे करने के बाद आप एकाउंटिंग में जॉब कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ योगयता होनी चाहिए यानी की बी.कॉम (B.com) करने के लिए आप एलिजिबल होनी चाहिए तभी आप इस कोर्स को कर सकते है तो चलिए सबसे पहले जान लेते है बी.कॉम क्या होता है।
बी.कॉम जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (Bachelor of Commerce) है ये एक अंडर ग्रेजुएट (Graduate) प्रोग्राम है जसिमे स्टूडेंट को एकाउंटिंग के रिलेटेड कामो के लिए तैयार क्या जाता है यानी की इसमें आप कोई एकाउंटिंग (Accounting) में जॉब पा सकते है और वैसे बी.कॉम (B.com) कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट 11th – 12th कॉमर्स से करते है और वही लोग बी.कॉम जैसे कोर्स करते है ये भी एक ग्रेजुएशन डिग्री होता है जिसे करने के बाद आप आप ग्रेजुएट कहलाते है.
बीकॉम यानी कि कॉमर्स के क्षेत्र में रोजगार की कमी नही हैं। यंहा पर एक से बढ़कर एक कैरियर के विकल्प हैं। आजकल हर जगह पर अकाउंटेंट की जरूरत होती है। ऐसा कोई फील्ड नही है। जंहा पर अकाउंटेंट की जरुरत नही होती है। इस प्रकार यदि आप B.Com में कैरियर बनाना चाहते है, तो निश्चित ही इस फील्ड में कैरियर के अच्छे ऑप्शन हैं। किसी भी ऑर्गनाइजेशन या कंपनी में आप निम्न पदों पर जॉब कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : क्या है BA LLB, कोर्स करने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर
जैसे–
एकाउंटेंट
ऑडिटर
कंसलटेंट
कंपनी सेक्रेटरी
बिजनेस एनालिस्ट
फाइनेंस ऑफिसर
सेल्स एनालिस्ट
जूनियर एनालिस्ट
टैक्स अकाउंटेंट
बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनी
इकोनॉमिस्ट
स्टॉक ब्रोकर
Qualification for B.Com Course
बीकॉम कोर्स के लिए कोई भी स्टूडेंट योग्य है, जिसने किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास किया है।B.Com Course तीन बर्ष का होता है। जिसमे 6 सेमेस्टर होते हैं। इसमें एडमिशन अच्छे कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। वंही बहुत से प्राइवेट और सरकारी कॉलेज डायरेक्ट 12वीं की मेरिट के आधार पर भी एडमिशन दे देते हैं। गवर्नमेंट कॉलेज में B.Com Course की फीस 5 से 10 हजार प्रतिबर्ष हो सकती है। वंही प्राइवेट कॉलेज में 15 से 50 हजार प्रतिबर्ष भी हो सकती है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को निम्न सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है।
एकाउंटिंग
कॉस्ट एकाउंटिंग
इकोनॉमिक्स
फाइनेंस
इंफॉर्मेशन साइंस
मैनेजमेंट
इंटेरनेशनल बिजनेस
ह्यूमन रिसोर्स
लॉ, आदि
B COM विषय की सूची
चूकी बी.कॉम हमें व्यापार, बैंकिंग और लेखांकन की शिक्षा देती है इसलिए इसके पाठ्यक्रम में निम्नलिखित विषयसूची को सम्मिलित किया गया है|
- मार्केटिंग मैनेजमेंट (Marketing management)
- फाइनेंस मैनेजमेंट (Finance management)
- मैनेजमेंट (Management)
- कॉस्ट अकाउंटिंग (Cost Accounting)
- फंडामेंटल (Fundamental)
- लेखा एकाउंटिंग (Accounting)
- निगमीय लेखांकन (Corporate Accounting)
- कार्मिक प्रबंधन (Personnel management)
- सांख्यिकी (Statistics)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- बैंकिंग लॉ (Banking Law)
- लेबर लॉ (Labor Law)
- व्यवसायिक गणित (Business mathematics)
B COM कोर्स फीस कितना हो सकता है?
हालाँकि Bachelor of Commerce किसी Government University के अलावे किसी Private College से भी किया जा सकता है| लेकिन Government University के मुकाबले Private College की फ़ीस थोडा अधिक हो सकता है| यदि B com Course Fees की औसत शुल्क की बात की जाए तो यह INR 10,000 से INR 100,000 के आस पास हो सकता है|
B COM करने के क्या फायदे हैं
यदि आप व्यापार, बैंकिंग और लेखांकन में रूचि रखते है या अपना भविष्य- लेखाकार, कर लेखा परीक्षक, वित्त विश्लेषक, लेखाकार कार्यकारी, लागत लेखाकार, वित्त नियोजक, वित्त प्रबंधक, पोर्टफोलियो प्रबंधक, सांख्यिकीविद्, वित्त नियंत्रक, वित्त सलाहकार, लेखा परीक्षक, कर सलाहकार जैसे क्षेत्रों में बनाना चाहते है तो आपको अवश्य बी.कॉम कोर्स करना चाहिए|
बी.कॉम कोर्स की डिग्री लेने के बाद आप M.COM, MBA, MCA जैसे आगे की पढाई कर सकते है| जो आपको और अच्छी नौकरी और ज्यादा वेतन दिलाने में मदद करती है|
B COM करने के बाद कौन सी जॉब मिल सकती है?
यदि पुरे विश्व की बात की जाए तो व्यापार, बैंकिंग, TAX और लेखांकन में हमेशा- वित्त अधिकारी, स्टॉक ब्रोकर, लेखा परीक्षक इत्यादि की कमी रहती है| ये सारे सेक्टर अर्थवयवस्था का अतिमहत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है| यदि सरल शब्दों में कहा जाए तो किसी देश का विकाश की गणना उसके अर्थवयवस्था के आधार पर ही की जाती है| बी. कॉम जैसे कोर्स को करके आप निम्नलिखित क्षेत्र में जाकर अर्थवयवस्था को सुधारने की ज़िम्मेवारी ले सकते है| आइये जानते है “B com Course Jobs Opportunities” के बारे में
- Economist (अर्थशास्त्री)
- Accountant (मुनीम)
- Stock Broker (स्टॉक ब्रोकर)
- CA (सी.ए)
- Sales Analyst (बिक्री विश्लेषक)
- Finance Officer (वित्त अधिकारी)
- Auditor (लेखा परीक्षक)
- Insurance (बीमा)
- Business Analyst (व्यापार विश्लेषक)
- Business Consultant (व्यापार सलाहकार)
B COM कोर्स करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज
वर्तमान समय में भारत में ऐसे कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज है जो व्यापार, बैंकिंग और लेखांकन में रूचि रखने वाले students के लिए अच्छी मानी जाती है| हालाँकि ये जरूरी नहीं है की आप “B com कोर्स करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज” का ही चुनाव करे| अपितु आप अपने सुविधा अनुसार अपने क्षेत्र के यूनिवर्सिटी और कॉलेज का चुनाव भी कर सकते है| आइये जानते है “Popular B com Colleges in India” के बारे में
- सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता
- विमला कॉलेज, त्रिचूर
- लोरेटो कॉलेज, कलकत्ता
- अय्या नादर जानकी अम्मल कॉलेज, विरुदनगर
- श्री एमवी और श्रीमती। एन वी विरानी साइंस कॉलेज, राजकोट
- गोस्वामी गणेश दत्ता एसडी कॉलेज, चंडीगढ़
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
- महिला क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
- सेंट जोसेफ कॉलेज, कालीकट
- राजगिरी कॉलेज ऑफ सोशल साइंसेज, एर्नाकुलम
- लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली
- PSGR कृष्णमल कॉलेज फॉर विमेन, कोयंबटूर
- केशव महाविद्यालय, दिल्ली
- जस्टिस बेसर अहमद सईद कॉलेज फॉर विमेन, चेन्नई
- एवीसी कॉलेज-जिला क्वैड-ए-मिल्थ
- सेंट अलॉयसियस कॉलेज (स्वायत्त), मैंगलोर
- राजीव गांधी सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (RGIITBT), पुणे
- रामानुजन कॉलेज, कालकाजी
- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली
- एयू कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, विशाखापत्तनम
- मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, कांचीपुरम
- होली क्रॉस कॉलेज, कन्याकुमारी
- पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, कोयंबटूर
- फातिमा कॉलेज (स्वायत्त), मदुरै
- लिटिल फ्लावर कॉलेज, त्रिचूर
- एमईएस केवियम कॉलेज, वलंचारी
- सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बेंगलुरु
- आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, दिल्ली
- श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज, नई दिल्ली
- होली क्रॉस कॉलेज, तिरुचिरापल्ली
- एयू कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, विशाखापत्तनम
- श्री कृष्णा आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कोयंबटूर
- एथिराज कॉलेज फॉर विमेन, चेन्नई
- सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स
- शहीद भगत सिंह कॉलेज (शाम की कक्षाएं), नई दिल्ली
- सेंट जोसेफ कॉलेज, त्रिचूर
- आंध्र लोयोला कॉलेज, विजयवाड़ा
- गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, क्वेपेम
- वीवी वन्नीपेरुमल कॉलेज फॉर विमेन, विरुदनगर
- सेक्रेड हार्ट कॉलेज, एर्नाकुलम
- पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़
- कोंगनाडु आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कोयंबटूर
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
- क्राइस्ट कॉलेज (स्वायत्त), त्रिशूर
- दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, नई दिल्ली
- आत्म राम सनातन धर्म कॉलेज, नई दिल्ली
- विरुधुनगर हिंदू नादर्स सेंथिकुमारा नादर कॉलेज, विरुधनगर
- दयाल सिंह कॉलेज, नई दिल्ली
- के.एस. रंगास्वामी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, तिरुचेंगोडे
- मर्सी कॉलेज, पलक्कड़