
कोरोना : यूपी में पिछले 24 घंटे में 15747 नए मामले आए सामने
यूपी में कोरोना से संक्रमित कुल 15747 नए मरीज मिले हैं। इसमें 312 लोगों की मौत 24 घंटे के अंदर हुई है। अब तक कुल मरने वालों की संख्या 16957 हो गई है। विभिन्न अस्पतालों में दम तोड़ने वाले मरीजों में लखनऊ में 21 कानपुर में 20 वाराणसी में 12 प्रयागराज में 8 मेरठ में 15 गौतम बुध नगर में 10 गोरखपुर में चार, गाजियाबाद में तीन, बरेली में पांच ,झांसी में 13 ,सहारनपुर में छह मुजफ्फरनगर में तीन आगरा में सात बलिया में छह गाजीपुर में पांच, मथुरा में 10 शाहजहांपुर में पांच बाराबंकी में पांच देवरिया में तीन आजमगढ़ में आठ ,बुलंदशहर में चार ,चंदौली में 14 सोनभद्र में पांच अमरोहा में चार प्रतापगढ़ में चार हरदोई में 10, गोंडा में पांच बहराइच में 16 मिर्जापुर में पांच सिद्धार्थनगर में 4 बागपत में चार ,मऊ में चार लोगों की मौत हुई है। अन्य जिलों में एक तो कहीं दो लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : सपा सांसद आजम खां की हालत गंभीर, अखिलेश यादव मिलने पहुंचे
कहां कितने मिले मरीज
यूपी में कुल 15747 नए मरीज मिले हैं। इसमें लखनऊ में 900 कानपुर नगर में 344 वाराणसी में 587 प्रयागराज में 269 मेरठ में 1468 गौतम बुध नगर में 700 अट्ठारह गोरखपुर में 567 गाजियाबाद में 527 बरेली में 483 मुरादाबाद में 359 झांसी में 216 सहारनपुर में 308 मुजफ्फरनगर में 386 लखीमपुर खीरी में 228 आगरा में 172 बलिया में 128 जौनपुर में 198 गाजीपुर में 249 अलीगढ़ में 222 मथुरा में 463 शाहजहांपुर में 424 देवरिया में 630 बुलंदशहर में 334 रायबरेली में 140 चंदौली में 116 कुशीनगर में 245 महाराजगंज में 287 जालौन में 159 हापुड़ में 213 पीलीभीत में 299 औरैया में 109 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 100 से कम मरीज पाए गए हैं।