
बिहार के पटना समेत कई राज्यों में बारिश के कारण जलजमाव
बिहार में मौसम करवट लेना शुरू कर चुका है जिसके चलते पटना समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिली बुधवार की सुबह से ही बिहार में बारिश होती रही वहीं उत्तर बिहार के कुछ जिलों में तो ऐसी बारिश देखने को मिली कि बारिश के कारण इलाकों में जलभराव ( Water logging ) शुरू हो गया वहीं मौसम विभाग ने मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में अगले 3 दिन तक बारिश के साथ ही आंधी चलने की भी संकेत दिए हैं.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : कांकेर में लाल आतंक की दहशत, नक्सलियों ने युवक को घर से अगवा कर की हत्या

मिली जानकारी की माने तो बिहार में मौसम की करवट के चलते कई जिलों में किसानों को आम लीची और केले की फसल में नुकसान होने का डर सता रहा है वहीं बुधवार को सीतामढ़ी मधुबनी दरभंगा वैशाली समस्तीपुर किशनगंज सुपौल , सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर बांका और खगड़िया में बारिश हुई है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : कांकेर में लाल आतंक की दहशत, नक्सलियों ने युवक को घर से अगवा कर की हत्या
मौसम में देखने को मिला उतार-चढ़ाव
मिली जानकारी की माने तो बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव चक्रवात बनने के कारण देखने को मिला है इसी का नतीजा है कि कभी गर्मी तो कभी मौसम सुहाना बन जाता है वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को ही चक्रवात बनने की वजह से पूर्वी हिस्से में बुधवार को आंधी के साथ बारिश होने की आशंका जताई थी वहीं प्रदेश के पश्चिमी भाग गर्म रहने की भी संभावना जताई है.