Uttar Pradesh

यूपी: योगी सरकार गरीब बुजुर्गों को अगले महीने खाते में भेजेगी 60 लाख पेंशन 

उत्तर प्रदेश सरकार अगले महीने 60 लाख गरीब बुजुर्गों के खातों में पेंशन राशि भेज देगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में योजना का लाभ देने के लिए समाज कल्याण विभाग को 1800 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें : यूपी : रोडवेज में हर रोज हो रहा लाखों का घाटा, आमदनी भी घटकर हो गई आधी 

प्रदेश सरकार वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत गरीब बुजुर्गों को 500 सौ रुपये प्रति माह की दर से भुगतान करती है। पहली तिमाही की राशि जून में दे दी जाएगी। वर्तमान में 51.5 लाख पेंशनर हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना को हराने के लिए सीएम योगी ने  किया रुद्राभिषेक 

सरकार इनकी संख्या बढ़ाकर 60 लाख करने जा रही है। नए बुजुर्गों के चयन की प्रक्रिया मई माह में ही पूरी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। समाज कल्याण निदेशालय के संबंधित एक अधिकारी ने बताया कि 60 लाख बुजुर्गों को पहली किस्त के भुगतान के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरोना संकट के काल में शत-प्रतिशत लाभार्थियों के खातों में अगले माह राशि भेज दी जाएगी।

वहीं कोरोना की स्थिति में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। यूपी में रविवार का दिन राहत भरा रहा। नए मरीजों की संख्या कमी आई तो ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ गया। रविवार को कुल 23333 नए कोविड-19 पॉजिटिव मिले। साथ ही 34636 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। कुल 296 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। अप्रैल में कोरोनो के अधिकतम मरीज मिलने के बाद से 09 मई तक लगभग 77 हजार संक्रमित मरीज कम हो गए हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: