
सीएम नीतीश की अपील का दिखा असर, बिहार में टलने लगी शादियां
marriages postponed in Bihar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए बिहार के अंदर संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया था जिसके बाद गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई जिसमें प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शादी करने की इजाजत दी गई थी लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से अपील की थी कि हो सके तो कुछ समय के लिए शादियों को टाल दें । अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपील का असर साफ देखने को मिल रहा है।

मिली जानकारी की माने तो पटना के लोग अब अपनी शादियों की बुकिंग को कैंसिल कराते ( marriages postponed in Bihar) दिख रहे हैं दरअसल पटना के होटलों-मैरिज हॉल्स में लोगों ने शादी की बुकिंग को कैंसिल करके अगले महीने की तारीखें लेना शुरू कर दिया।
पटना के मौर्या होटल में मुख्यमंत्री की अपील के बाद तीन शादियों की बुकिंग कैंसिल की गई है। वहीं लड़की और लड़का पक्ष ने इस हफ्ते होने वाली शादियों को रोककर उसे जून या जुलाई महीने में कराने का मन बनाया है।