यूपी में जल्द लगेंगे 125 ऑक्सीजन प्लांट
कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कई बड़े फैसले लिए हैं। उनके निर्देश पर प्रदेश के लगभग 50 अति प्रभावित जिलों और हर जिले में कम से कम दो सीएचसी यानि प्रदेश में करीब 125 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने आबकारी और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग को निर्देश भी जारी किये हैं। सरकार के मुताबिक योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए आबकारी और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ने इसके लिए तत्काल कार्यवाही भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : यूपी: सीएम योगी की रिपोर्ट आई निगेटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम योगी ने आबकारी विभाग, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग को निर्देश दिया है कि सभी आबकारी कंपनियों, सभी चीनी मिलों और उनके अधीन फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड बेचने वाली कंपनियों से सीएसआर फंड के तहत प्लांट लगाने के लिए तीव्र प्रयास किए जाएं।
यह भी पढ़ें : यूपी : कोरोना से मौत पर मुआवजा की याचिका ख़ारिज
डीएम और सीएमओ के परामर्श से ज्यादा आवश्यकता वाले सीएचसी चिह्नित कर बड़े प्लांटों को जिला अस्पतालों में स्थापित कराएं। प्रमुख सचिव आबकारी और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि इस पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा सीएम ने यह भी कहा है कि छोटे अस्पतालों में तात्कालिक जरूरतों को देखते हुए पोर्टेबल टाइप या ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स लगाए जाएं, ताकि लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।
वर्चुअल तरीके से किया था काम
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा था, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने के बाद मैंने कोविड जांच करवाई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं. मैं सभी काम वर्चुअली संपादित कर रहा हूं. प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. इस बीच जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे अपनी जांच अवश्य करवा लें और एहतियात बरतें.’