Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में दिखने लगा लॉकडाउन का असर, घटी कोरोना की रफ्तार

देशभर में कोरोना रफ़्तार तेजी से बढ़ता जा रहा है।  वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते रफ़्तार को देखते हुए लाकडाउन लगा दिया गया है. कोरोना गाइड लाइन के प्रति लोगों के अनुशासन का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है।

राज्य में तीन दिन से पाजिटिविटी की दर कम हो रही है। असर यह रहा कि मंगलवार को यह दर 27 फीसद रही। लेकिन मौत के आंकड़े अब भी चिंताजनक बने हुए हैं।  प्रदेश के पांच जिलों में अब भी नए केस की संख्या हजार से ऊपर बनी हुई है। प्रदेश में सबसे पहले लाकडाउन लगाने वाले दुर्ग जिले में संक्रमितों की संख्या में कमी लगातार बनी हुई है। राज्य के 11 जिले अब भी ऐसे हैं, जहां संक्रमितों की संख्या पांच सौ से अधिक है। मंगलवार को रायपुर में 54 व बिलासपुर में 37 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूलकर मुफ्त देगी चार मास्क 

इस दिन प्रदेश में एक ही दिन में 236 लोगों की जान गई, जो अब का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही 10 पुरानी मौतों को भी आंकड़े में शामिल किया गया है। इस वजह से कुल 246 मौतें दर्ज हुई है। राहत की बात यह है कि बीत दो दिनों से प्रदेश में जितने नए केस आ रहे हैं लगभग उतने ही मरीज कोरोना को हराने में सफल हो रहे हैं।

कबीरधाम में 455 नए मरीजों के लिए आठ मौत

कबीरधाम जिले में मंगलवार को 455 केस मिले, जबकि आठ लोगों की मौत भी हुई। बालोद में 434 मरीज मिले व पांच की जान गई। गरियाबंद में 367 नए केस और पांच मौत दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूलकर मुफ्त देगी चार मास्क 

जानिए जिलेवार आंकड़े

जिला संक्रमित मौत

रायपुर 1456 54

बिलासपुर 1234 37

दुर्ग 1046 24

राजनांदगांव 1032 14

कोरबा 1021 15

रायगढ़ 997 14

जांजगीर 863 08

बलौदबाजार 860 07

कांकेर 569 08

धमतरी 531 12

मुंगेली 523 0

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: