
राजस्थान में अचानक 5 गुना ज्यादा बढ़ी ऑक्सीजन की मांग
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की लहर तेज होते हुए साफ नजर आ रही हैं आपको बता दें की संक्रमण के कारण बढ़ती मरीजों की संख्या के बीच चिकित्सकीय ऑक्सीजन की मांग ( Oxygen demand ) भी बढ़ती दिख रही है जानकारों की माने तो मांग लगभग 5 गुना ज्यादा है जिसके चलते 31425 सिलेंडर प्रतिदिन इस्तेमाल हो रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने की भरसक कोशिश कर रही है।

मिली जानकारी की माने तो राजस्थान में तीन महीने पहले ऑक्सीजन की खपत लगभग 6,500 सिलेंडर प्रतिदिन थी, जो फिलहाल बढ़कर 31,425 सिलेंडर प्रतिदिन हो गई है।
गुजरात से मंगवाई ऑक्सीजन
आपात स्थिति को देखते हुए जामनगर से ऑक्सीजन टैंकरों की वायु मार्ग से पूरा किया जा रहा है अधिकारियों के अनुसार समय पर ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ऑक्सीजन टैंकर में जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं और वाहनों की निगरानी राज्य नियंत्रण कक्ष से की जा रही है। ऑक्सीजन की औद्योगिक आपूर्ति पूर्णतः बंद कर दी गई है।