Atal Tunnel : ऐतिहासिक पल, प्रधानमंत्री मोदी ने अटल टनल का किया उद्धाटन, जानें क्या है खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्व की आधुनिकतम यातायात सुरंगो में शुमार अटल टनल का उद्घाटन किया। करीब 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी इस टनल की लंबाई 9.2 किमी है। इसे खासतौर पर पीर पंजाल रेंज की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
Himachal Pradesh: Prime Minister Narendra Modi at Atal Tunnel, Rohtang
It is the longest highway tunnel in the world built at an altitude of 3000 meters. The 9.02 Km long tunnel connects Manali to Lahaul-Spiti valley pic.twitter.com/yh2KmITCSB
— ANI (@ANI) October 3, 2020
#WATCH Prime Minister Narendra Modi inaugurates 9.02 km long Atal Tunnel that connects Manali to Lahaul-Spiti valley #HimachalPradesh pic.twitter.com/zAjGQj1sHH
— ANI (@ANI) October 3, 2020
1500 ट्रक के ट्रैफिक को झेल सकेगा टनल
घोड़े की नाल जैसे आकार वाली यह सुरंग सिंगल ट्यूब डबल लेन वाली है। यह 10.5 मीटर चौड़ी है। मेन टनल के भीतर ही 3.6×2.25 मीटर की फायरप्रूफ इमरजेंसी इग्रेस टनल बनाई गई है। 10 हजार फीट की ऊंचाई पर इस टनल को बनाने में 10 साल लगे। इसे रोज 3000 कारों और 1,500 ट्रकों का ट्रैफिक को झेलने के हिसाब से बनाया गया है।
क्या है खास व्यवस्था
अटल टनल के पहले और आखिरी 400 मीटर के लिए स्पीड लिमिट 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है। इसके बाद कि दूरी 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से तय की जा सकती है।
Noida: Visuals from the toll plaza at Delhi Noida Direct Flyway.
Congress leader Rahul Gandhi & other party MPs are scheduled to visit Hathras today afternoon to meet the family of the victim of Hathras case. pic.twitter.com/c4bCl2Bsuz
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
इससे लेह से मनाली और लेह की दूरी 46 किमी घट जाएगी। इससे यात्रियों के करीब 4 से 5 घंटे बचेंगे। प्रधानमंत्री लाहौर स्पीति में एक रैली भी संबोधित की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।
दुनिया की सबसे बड़ी हाइवे टनल
अटल सुरंग सर्वाधिक ऊंचाई और विश्व की आधुनिकतम यातायात सुरंगो में शुमार होने जा रही है। इस सुरंग की विशेषता बताए तो यह हिमालय की पीर पंजाल रेंज में 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर निर्मित यह विश्व की सबसे लंबी और अत्याधुनिक ट्रैफिक टनल होगी। 9.02 किमी लंबी यह टनल मनाली को लाहौर-स्पीति घाटी से पूरे साल जोड़े रखेंगी।
Border Roads Organisation completed construction of Atal Tunnel within its estimated cost of construction. This tunnel is dedicated to the soldiers guarding our borders & those living near border areas: Defence Minister Rajnath Singh at Rohtang pic.twitter.com/OEExfnoLNI
— ANI (@ANI) October 3, 2020
प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान टनल का दौरा कर करेंगे। वहीं लाहौर स्पीति जिले की लाहौर घाटी में हिमाचल परिवहन निगम की बस को मनाली के लिए हरी झंडी दिखाई।
Himachal Pradesh: Prime Minister Narendra Modi at Atal Tunnel, Rohtang
It is the longest highway tunnel in the world built at an altitude of 3000 meters. The 9.02 Km long tunnel connects Manali to Lahaul-Spiti valley pic.twitter.com/yh2KmITCSB
— ANI (@ANI) October 3, 2020
तैयार है आपातकालीन सुरंग
इस सुरंग के साथ ही आपातकालीन सुरंग भी तैयार की है। स्नो फॉल को रोकने के लिए स्नो गैलरियों के साथ मनाली की तरफ साउथ पोर्टल और नॉर्थ पोर्टल पर टारिंग का काम चल रहा है।
अटल बिहारी वाजपेयी की याद में (अटल टनल)
इस सुरंग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बीते वर्ष अटल रोहतांग सुरंग रखा गया था। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सन 2000 में टनल बनाने का फैसला लिया था।
#WATCH Live from Himachal Pradesh: PM Modi inaugurates Atal Tunnel, Rohtang (Source: DD) https://t.co/Q7Jv7HleOs
— ANI (@ANI) October 3, 2020
सुरंग में और क्या खास है
8.8 किलोमीटर लंबी सुरंग बाहर से जितनी मजबूत है उतनी अंदर से भी सुरक्षित और सुविधाजनक है। अटल टनल की डिजाइन घोड़े के नाल की तरह बनाई गई है। इसके साथ ही अंदर सीसीटीवी कैमरे और लाइट सेविंग सेंसर सिस्टम और प्रदूषण प्रबंधन के लिए सेविंग सिस्टम, ऑक्सीजन लेवल को स्थिर रखने के लिए हाई कैपेसिटी विंड टरबाइन सिस्टम स्थापित किया है। साथ ही अग्निशमन यंत्र और कम्यूनिकेटर लगाए गए हैं। साथ ही किसी भी घटना की स्थिति होने पर आपातकालीन सुरंग भी बनाई गई है।
कितनी आई लागत
डबल लेन टनल के निर्माण में 3300 करोड़ की लागत आई है। यह देश के लिए रक्षा दृष्टिकोण से अहम है। इसमें हर 150 मीटर पर टेलीफोन और 60 मीटर पर वाटर हाइड्रेट की सुविधा दी गई है। उसके साथ हो हर 500 मीटर पर आपात सुविधा भी दी गई है। हर 250 मीटर पर ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों के साथ आटोमेटिक डिटेक्शन सिस्टम लगा है।