संगठनात्मक बदलाव के लिए तैयार भाजपा, जल्द जारी होगी सूची
लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक बदलाव होने हैं जो चुनावी समीकरणों को साधने के लिहाज से किए जाने हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सितंबर के पहले हफ्ते में भाजपा नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर सकती है। बताया जा रहा है कि अवध क्षेत्र में सात जिला अध्यक्ष बदले जाने की उम्मीद है, जिसमें लखनऊ महानगर, बहराइच, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, लखीमपुर और बलरामपुर शामिल हैं।
वहीं, ब्रज क्षेत्र में आठ जिला अध्यक्षों के बदले जाने की उम्मीद है, जिसमें अलीगढ़, मथुरा और हाथरस समेत पांच अन्य शामिल हैं। काशी क्षेत्र में भी आठ जिला अध्यक्षों के बदले जाने की उम्मीद है, जिसमें वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और जौनपुर समेत चार जिले शामिल हैं। पश्चिम क्षेत्र में 10 जिलों के जिला अध्यक्ष बदले जाने की उम्मीद है जिसमें मेरठ, मुरादाबाद और गाजियाबाद समेत सात जिले हैं। कानपुर क्षेत्र में छह जिला अध्यक्ष बदले जाने की उम्मीद है, जिसमें कानपुर देहात और महोबा समेत चार और जिले शामिल हैं। गोरखपुर क्षेत्र में पांच अध्यक्ष बदले जाने की उम्मीद है, जिसमें आजमगढ़ और लालगंज समेत तीन अन्य जिले शामिल हैं।