अमृत रथ यात्रा की बसों को किया गया रवाना, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह रहे मौजूद
आजादी के अमृतकाल के समाप्ति पर भारत को नया भारत बनाने का संकल्प लें: जयवीर सिंह
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज संगीत नाटक अकादमी के सभागार में अमृत रथ यात्रा के शुभारम्भ तथा रेडियो जयघोष के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का संकल्प है कि आजादी के अमृतकाल की समाप्ति पर एक नया भारत बनाने का सपना साकार हो और एक ऐसा भारत जो विश्व को राह दिखा सके।
जयवीर सिंह ने कहा कि अगले 25 वर्षों में हर भारतीय को निष्ठा पूर्वक संकल्प लेना चाहिए कि हम सब सामाजिक समरसता एवं भाईचारे की भावना को मजबूत करते हुए भारत को एक विकसित भारत बनायेंगे। भारत की क्षमता अलौकिक है। यह पूरी दुनिया को राह दिखा सकता है। कोरोना काल में भारत ने अपनी क्षमता दिखाकर स्वदेशी वैक्सीन बनाकर अपनों की जान बचाई तथा विश्व के लोगों की भी जान बचाई। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने इसी सफलता के आधार पर जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के नारे को आगे बढ़ाते हुए जय अनुसंधान को जोड़ दिया।
विकसित देशों को आगे बढ़ाने में भारतीयों का ही योगदान: मंत्री
पर्यटन मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व के विकसित देशों को आगे बढ़ाने में भारतीयों का ही योगदान है। आज के दौर में जो नई तकनीकी विकसित हुई है, उसके पीछे हर भारतीय की क्षमता एवं मेहनत है। उन्होंने कहा कि इसी का उपयोग कर हम भारत को विकसित राष्ट्र बनायें, यही देश के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमे अपनी विरासत पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि गुलामी के सभी चिन्हों को समाप्त कर अपने विरासत को आगे बढ़ाया जाए।
जयवीर सिंह ने इस मौके पर संगीत नाटक अकादमी परिसर से अमृत रथ यात्रा की तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए रवाना किया। यह अमृत रथ यात्रा आजादी की अलख जगाने तथा लोक संस्कृति परम्परा को आमजन मानस में संचित रखने के लिए शुरू की गयी है। उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस को रेखांकित करते हुए कहा कि आदिवासियों ने जल, जंगल और जमीन को बचाने के साथ ही भारत की प्राचीन विरासत को सहेजने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है। 09 से 15 अगस्त तक शहरी एवं ग्रामीण आबादी को इस कार्यक्रम से जोड़ते हुए शहीदों को नमन किया जायेगा और 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराया जायेगा। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को आजादी के अमृतकाल की पंचप्रण की शपथ दिलाई।