
Swag से भरा नज़र आया Mr & Miss National Star 2023 का स्टेज

लखनऊ: राजधानी स्थित डायमंड पैलेस में मिस्टर एंड मिस नेशनल स्टार 2023 , नेशनल स्टार्स फैशन वीक और किड्स फैशन वीक का आयोजन किया गया। एलएनएस क्रिएशन द्वारा कराए गए इस इवेंट में अलग-अलग शहरों से पांच साल से ऊपर के मॉडल्स ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 200 बच्चों ने भी हिस्सा लिया जिनमें 30 बच्चे सेलेक्ट होकर ग्रैंड फाइनल में पहुंचे हैं।
अभिषेक राजपूत व श्वेतांक प्रकाश चातुर्वेदी शो के विनर रहे। वहीं, श्रेया ठाकुर (लखनऊ से), ख़ुशी दुबे (लखनऊ से) है और प्राची यादव (फ़तेहपुर से) रनरअप रहीं। वहीं, गोरखपुर के विपुल भारद्वाज भी विजेता रहे। रीशी केसरवानी (प्रयागराज) और नैमिष वर्मा (लखीमपुर) रनरअप रहे। शो में टीवी एक्ट्रेस ईशिता गांगुली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
बता दें कि मिस्टर एंड मिस नेशनल स्टार 2023 शो के ऑर्गेनाइजर अभिषेक राजपूत, को-ऑर्गेनाइज़र सौम्या कुशवाहा, शो कोरियोग्राफ़र श्वेतांक प्रकाश चातुर्वेदी, एंकर रिषभ वर्मा और जैन, जूरी केके गुप्ता आदि मौजूद रहे।
