Loksabha Election 2024: बीजेपी ने चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले, बाबूलाल मरांडी को झारखंड की जिम्मेदारी
नई दिल्ली: देश में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा और अगले साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं। मंगलवार को पंजाब, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और झारखंड में बदलाव हुआ है।
भाजपा नेतृत्व ने पंजाब में सुनील जाखड़, तेलंगाना में जी किशन रेड्डी, आंध्र प्रदेश में डी पुरंदेश्वरी और झारखंड में बाबू लाल मरांडी को अध्यक्ष बनाया है। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान के कन्वेंशन सेंटर में मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ पांच घंटे लंबी बैठक की थी। इसके बाद ये फैसला लिया गया।
बचे कामों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश
पीएम मोदी ने कन्वेंशन सेंटर में मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ बैठक में मजाकिया अंदाज में यह भी कहा था कि जनता की सेवा का संकल्प हो तो उसे पूरा करने के लिए किसी पद की जरूरत नहीं है। बैठक में बीते चार साल के दौरान विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज को लेकर भी चर्चा हुई। आम चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है, इसलिए प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रियों से बचे हुए कामों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए कहा है।