प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध: सूर्य प्रताप शाही
लखनऊ: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जनपद देवरिया में पथरदेवा ब्लॉक के नोनियापट्टी, तरकुलवा ब्लॉक के सिसवा, देसही देवरिया ब्लॉक के धनौती रजडीहा, बैतालपुर के बलियवा एवं रामपुर कारखाना ब्लाक के सुषमा उर्फ बेलवा का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से आच्छादित करने के कार्य को शीघ्रता से करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
14वीं क़िस्त के लिए किसानों को करना होगा यह काम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लगाए गए विशेष कैंप के अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद 477000 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में 10 जून तक विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। जहां किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकाए एवं योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि देवरिया जनपद में चार करोड़ 76 हजार पीएम किसान के लाभार्थी हैं। पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के नोनिया पट्टी में कुल 365 किसान चयनित है जिनके खाते में 73 लाख रुपया भेजा जा चुका है। वैसे ही सिसवा में 415 किसान, धनौती रजड़िहा में 262 किसान, बेलवा में 162 व बलियवा में 258 किसान लाभार्थी हैं। जिनके खातों में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि भेजी जा चुकी है। 14वीं किश्त उन्हीं किसानों के खाते में भेजी जाएगी जिनके द्वारा ईकेवाईसी किया जाएगा।